पाली. पाली जिले में प्री मानसून की दस्तक हो चुकी है. शनिवार देर शाम को बादलों ने अपना डेरा पाली में डाल दिया था. धीरे-धीरे तेज हवा के साथ इन बारिश शुरू हुई. आधी रात के बाद पाली जिले के सभी हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. पाली शहर, जैतारण, रोहट, सुमेरपुर, सोजत, रायपुर, मारवाड़, जंक्शन, बाली, फालना, तखतगढ़ और चोपड़ा गांव सहित कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई है.
पढ़ें: बीकानेर में मौसम में बदलाव, कहीं गिरे ओले तो कहीं बारिश, 5 डिग्री गिरा पारा
पाली शहर में भी लगातार 1 घंटे तक बारिश चली. इसके चलते अचानक से मौसम तापमान में खासी गिरावट महसूस की गई है. गर्मी से तपते लोगों को ठंडी हवाओं ने काफी राहत दी. वहीं, तेज हवाओं के चलते पाली शहर सहित जिले भर के सभी हिस्सों में लोगों को काफी नुकसान भी हुआ है. कई स्थानों पर पेड़ उखड़ कर सड़कों पर गिर गए, जिससे यातायात भी काफी बाधित रहा.
पढ़ें: धौलपुर में हुई बारिश से गर्मी से मिली भारी निजात, आगामी फसल खरीफ के लिए लाभकारी
मौसम विभाग के मुताबिक वह शनिवार को पाली जिले में सबसे ज्यादा तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई, लेकिन इस तापमान के बाद देर शाम को तूफानी हवाओं के साथ रिमझिम बारिश ने पूरा मौसम ही बदल दिया. जेठ के महीने में लोगों को आषाढ़ महीने का एहसास हुआ. इस प्री-मानसून की समय पर दस्तक के चलते किसानों के चेहरे पर भी और रौनक लौट आई.
बीकानेर में गिरे ओले...
बीकानेर में भी कई जगहों पर प्री मानसून के चलते हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं, कई जगहों पर तेज बारिश भी हुई. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी ओले गिरे. तेज ठंडी हवाओं के चलते शनिवार शाम को तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई.
धौलपुर में भी हुई बारिश...
धौलपुर के भी कई इलाकों में बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली. ये बारिश खरीफ की फसल के लिए लाभकारी माना जा रही है.