ETV Bharat / state

मॉडिफाइड लॉकडाउन: पाली में नहीं शुरू होगा कपड़ा उद्योग, पलायन कर गए सभी मजदूर - modified lockdown

प्रदेश में मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू हो चुका है. इसी के बीच पाली में कपड़ा उद्योग शुरू करने की कवायद तेज हुई, लेकिन सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को पाली के कपड़ा उद्यमी पूरा नहीं कर पाए. ऐसे में कपड़ा उद्यमियों ने पाली के कपड़ा उद्योग को शुरू करने से इंकार कर दिया है. '

pali news, rajasthan news, hindi news, pali textile industry, modified lockdown
मॉडिफाइड लॉकडाउन में शुरू नहीं होगा पाली का 'कपड़ा उद्योग'
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 4:20 PM IST

पाली. प्रदेशभर में मॉडिफाइड लॉकडाउन की सुर्खियां शुरू होने के बाद में पाली में भी कपड़ा उद्योग एक बार फिर से शुरू होने की उम्मीदें लगाई जा रही थी, लेकिन पाली के कपड़ा उद्योग को अब गहरा झटका लगा है. पाली के ज्यादातर सभी कपड़ा उद्यमियों ने कपड़ा इकाइयों को शुरू करने से इंकार कर दिया है. इसका सीधा असर अब पाली के श्रमिक वर्ग पर पड़ने जा रहा है.

मॉडिफाइड लॉकडाउन में शुरू नहीं होगा पाली का 'कपड़ा उद्योग'

बता दें कि पिछले 29 दिनों से पाली के 40,000 से ज्यादा श्रमिक अपने घरों में बेरोजगार बैठे हैं. जिससे उन पर आर्थिक संकट भी मंडराने लगा है. मॉडिफाइड लॉकडाउन के बाद जिला कलेक्टर व पाली के उद्यमियों के बीच बैठक हुई. जिसमें पाली में कपड़ा उद्योग शुरू करने की कवायद तेज हुई, लेकिन सरकार की ओर से जो गाइडलाइन तैयार की गई, उस गाइडलाइन को पाली के कपड़ा उद्यमी पूरा नहीं कर पाए. ऐसे में कपड़ा उद्यमियों ने पाली के कपड़ा उद्योग को शुरू करने से इंकार कर दिया.

बताया जा रहा है कि पाली के कपड़ा उद्योग को शुरू करने के लिए सीईटीपी के पदाधिकारियों व जिला कलेक्टर के बीच बैठक हुई थी. इस बैठक में पाली संक्रमण के खतरे को दूर रखते हुए गाइडलाइन के अनुसार पाली के कपड़ा उद्योग को शुरू करने की अनुमति दे दी गई थी. लेकिन इस गाइडलाइन को पाली के कपड़ा उद्यमी पूरा नहीं कर सकते थे. इसके चलते सीईटीपी की ओर से पाली के कपड़ा उद्योग को देश के हालात सामान्य होने तक बंद रहने का ही निर्णय करना पड़ा.

आर्थिक नुकसान देखते हुए लिया निर्णय

कपड़ा सीईटीपी के पदाधिकारियों ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार पाली में स्थानीय श्रमिकों की मदद से ही कपड़ा उद्योग को चलाना होगा. बाहरी प्रदेश से कोई भी श्रमिक नहीं बुलाया जा सकता. इसके साथ ही कपड़ा उद्योग आवश्यक कार्यों में नहीं होने के चलते यहां ग्रे मटेरियल भी नहीं पहुंच पाएगा और ना ही पाली से तैयार हो रखा कपड़ा कहीं बाहर जा सकेगा. इसके चलते उद्यमियों ने आर्थिक नुकसान ज्यादा देखते हुए कपड़ा उद्योग को बंद रखना ही उचित समझा.

चेहरों पर छाई मायूसी

कपड़ा उद्योग के बंद रहने से पाली में हजारों की तादाद में कपड़ा उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों के चेहरे पर एक बार फिर से मायूसी छा चुकी है. पिछले 3 दिनों से जिस प्रकार से पाली का कपड़ा उद्योग शुरू होने को लेकर सुर्खियां तेज हुई. उसके बाद इन श्रमिकों में फिर से रोजगार मिलने की उम्मीदें जगी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इनकी उम्मीदों पर एक बार फिर से पानी फिर चुका है. अब पाली की जीवन रेखा के नाम से जानने वाला यह कपड़ा उद्योग शुरू करने के लिए उद्यमियों व श्रमिकों को 3 मई तक इंतजार करना होगा.

पढ़ेंः मॉडिफाइड लॉकडाउन का पहला दिन, सड़कों पर जबरदस्त आवाजाही शुरू

प्रवासी श्रमिक कर चुके हैं पलायन

बता दें कि पाली में कपड़ा उद्योग से जुड़ी 653 कपड़ा इकाई वर्तमान में संचालित हो रही है. इन सभी कपड़ा इकाइयों में करीब 70 हजार से ज्यादा लोग अलग-अलग रोजगार से जुड़े हुए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 50 हजार के करीब फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिक हैं. इन श्रमिकों में ज्यादातर सभी प्रवासी श्रमिक हैं. लॉकडाउन के बाद इन फैक्ट्रियों में काम करने वाले मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा व मणिपुर के श्रमिक यहां से पलायन कर चुके हैं.

प्रतिदिन 20 करोड़ से ज्यादा ग्रे मटेरियल होता है ट्रांसपोर्ट

पाली में स्थानीय श्रमिकों की संख्या काफी है, लेकिन फैक्ट्रियों में काम करने के लिए सभी अलग-अलग तकनीकी विशेषज्ञ अलग-अलग प्रदेशों से यहां आकर कार्य कर रहे थे. उसके चलते बाहरी प्रदेश के श्रमिक नहीं आने से कपड़ा उद्योग पूरी तरह से संचालित नहीं हो सकता है. वहीं पाली में प्रतिदिन 20 करोड़ से ज्यादा ग्रे मटेरियल ट्रांसपोर्ट होता है.

पढ़ेंः मोदी के नाम चिट्ठी...'लॉकडाउन के चलते देश भर में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचने का एक मौका जरूर दें'

पाली से देशभर में प्रतिदिन करोड़ों रुपए का तैयार कपड़ा सप्लाई होता है. कपड़ा आवश्यक कार्यों में नहीं होने से ना ही पाली में गृह मटेरियल पहुंच पाएगा और ना ही यहां तैयार हो रखा कपड़ा कहीं पर भी बिकने को जा सकेगा. ऐसे में कपड़ा उद्योग संचालित करना उद्यमियों के लिए एक घाटे का सौदा साबित हो रहा है. जिसपर रोक लगा दी गई है.

पाली. प्रदेशभर में मॉडिफाइड लॉकडाउन की सुर्खियां शुरू होने के बाद में पाली में भी कपड़ा उद्योग एक बार फिर से शुरू होने की उम्मीदें लगाई जा रही थी, लेकिन पाली के कपड़ा उद्योग को अब गहरा झटका लगा है. पाली के ज्यादातर सभी कपड़ा उद्यमियों ने कपड़ा इकाइयों को शुरू करने से इंकार कर दिया है. इसका सीधा असर अब पाली के श्रमिक वर्ग पर पड़ने जा रहा है.

मॉडिफाइड लॉकडाउन में शुरू नहीं होगा पाली का 'कपड़ा उद्योग'

बता दें कि पिछले 29 दिनों से पाली के 40,000 से ज्यादा श्रमिक अपने घरों में बेरोजगार बैठे हैं. जिससे उन पर आर्थिक संकट भी मंडराने लगा है. मॉडिफाइड लॉकडाउन के बाद जिला कलेक्टर व पाली के उद्यमियों के बीच बैठक हुई. जिसमें पाली में कपड़ा उद्योग शुरू करने की कवायद तेज हुई, लेकिन सरकार की ओर से जो गाइडलाइन तैयार की गई, उस गाइडलाइन को पाली के कपड़ा उद्यमी पूरा नहीं कर पाए. ऐसे में कपड़ा उद्यमियों ने पाली के कपड़ा उद्योग को शुरू करने से इंकार कर दिया.

बताया जा रहा है कि पाली के कपड़ा उद्योग को शुरू करने के लिए सीईटीपी के पदाधिकारियों व जिला कलेक्टर के बीच बैठक हुई थी. इस बैठक में पाली संक्रमण के खतरे को दूर रखते हुए गाइडलाइन के अनुसार पाली के कपड़ा उद्योग को शुरू करने की अनुमति दे दी गई थी. लेकिन इस गाइडलाइन को पाली के कपड़ा उद्यमी पूरा नहीं कर सकते थे. इसके चलते सीईटीपी की ओर से पाली के कपड़ा उद्योग को देश के हालात सामान्य होने तक बंद रहने का ही निर्णय करना पड़ा.

आर्थिक नुकसान देखते हुए लिया निर्णय

कपड़ा सीईटीपी के पदाधिकारियों ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार पाली में स्थानीय श्रमिकों की मदद से ही कपड़ा उद्योग को चलाना होगा. बाहरी प्रदेश से कोई भी श्रमिक नहीं बुलाया जा सकता. इसके साथ ही कपड़ा उद्योग आवश्यक कार्यों में नहीं होने के चलते यहां ग्रे मटेरियल भी नहीं पहुंच पाएगा और ना ही पाली से तैयार हो रखा कपड़ा कहीं बाहर जा सकेगा. इसके चलते उद्यमियों ने आर्थिक नुकसान ज्यादा देखते हुए कपड़ा उद्योग को बंद रखना ही उचित समझा.

चेहरों पर छाई मायूसी

कपड़ा उद्योग के बंद रहने से पाली में हजारों की तादाद में कपड़ा उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों के चेहरे पर एक बार फिर से मायूसी छा चुकी है. पिछले 3 दिनों से जिस प्रकार से पाली का कपड़ा उद्योग शुरू होने को लेकर सुर्खियां तेज हुई. उसके बाद इन श्रमिकों में फिर से रोजगार मिलने की उम्मीदें जगी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इनकी उम्मीदों पर एक बार फिर से पानी फिर चुका है. अब पाली की जीवन रेखा के नाम से जानने वाला यह कपड़ा उद्योग शुरू करने के लिए उद्यमियों व श्रमिकों को 3 मई तक इंतजार करना होगा.

पढ़ेंः मॉडिफाइड लॉकडाउन का पहला दिन, सड़कों पर जबरदस्त आवाजाही शुरू

प्रवासी श्रमिक कर चुके हैं पलायन

बता दें कि पाली में कपड़ा उद्योग से जुड़ी 653 कपड़ा इकाई वर्तमान में संचालित हो रही है. इन सभी कपड़ा इकाइयों में करीब 70 हजार से ज्यादा लोग अलग-अलग रोजगार से जुड़े हुए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 50 हजार के करीब फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिक हैं. इन श्रमिकों में ज्यादातर सभी प्रवासी श्रमिक हैं. लॉकडाउन के बाद इन फैक्ट्रियों में काम करने वाले मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा व मणिपुर के श्रमिक यहां से पलायन कर चुके हैं.

प्रतिदिन 20 करोड़ से ज्यादा ग्रे मटेरियल होता है ट्रांसपोर्ट

पाली में स्थानीय श्रमिकों की संख्या काफी है, लेकिन फैक्ट्रियों में काम करने के लिए सभी अलग-अलग तकनीकी विशेषज्ञ अलग-अलग प्रदेशों से यहां आकर कार्य कर रहे थे. उसके चलते बाहरी प्रदेश के श्रमिक नहीं आने से कपड़ा उद्योग पूरी तरह से संचालित नहीं हो सकता है. वहीं पाली में प्रतिदिन 20 करोड़ से ज्यादा ग्रे मटेरियल ट्रांसपोर्ट होता है.

पढ़ेंः मोदी के नाम चिट्ठी...'लॉकडाउन के चलते देश भर में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचने का एक मौका जरूर दें'

पाली से देशभर में प्रतिदिन करोड़ों रुपए का तैयार कपड़ा सप्लाई होता है. कपड़ा आवश्यक कार्यों में नहीं होने से ना ही पाली में गृह मटेरियल पहुंच पाएगा और ना ही यहां तैयार हो रखा कपड़ा कहीं पर भी बिकने को जा सकेगा. ऐसे में कपड़ा उद्योग संचालित करना उद्यमियों के लिए एक घाटे का सौदा साबित हो रहा है. जिसपर रोक लगा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.