ETV Bharat / state

पालीः पीनी के तेज बहाव में लोगों की लापरवाही बन रही जान की आफत - पाली में नदी की खबर

पाली में मानसून की बारिश के बाद लगभग सभी नदियां और नाले तेज उफान पर हैं. पानी के बहाव में भी लोग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. जल्दबाजी और हल्की सी चूक के बाद इस तेज बहाव में लोग अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं

pali news, fast flow of water, पाली न्यूज, लापरवाही
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 3:21 PM IST

पाली. जिले में मानसून की बारिश के बाद लगभग सभी नदियां और नाले तेज उफान पर चल रहे हैं. पानी के बहाव में भी लोग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. जल्दबाजी और हल्की सी चूक के बाद इस तेज बहाव में लोग अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं.

पीनी के तेज बहाव में लोगों की लापरवाही बन रही जान की आफत

पाली में पिछले एक माह में ऐसे कई दृश्य सामने आ चुके हैं. जिसमें लोगों ने जानबूझकर अपनी जान को आफत में डाला है. ऐसे में कई लोग अपनी जान से हाथ भी धो चुके हैं. शनिवार को पाली के रायपुर और बार के बीच लिलड़ी नदी में ही ऐसा ही नजारा सामने आया. लिलड़ी नदी तेज बहाव पर बह रही है और इसमें शनिवार को एक ट्रैक्टर चालक ने तेज बहाव देखते हुए भी अपने ट्रैक्टर को नदी के अंदर उतार दिया.
ऐसे में कुछ कदम पर चलते ही ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव के साथ बह गया और ड्राइवर भी उसी ट्रैक्टर में बैठा रहा, लेकिन जब ट्रैक्टर बह गया तो ग्रामीणों की मदद से उस ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.

यह भी पढें- जयपुर में दो बदमाशों के बीच मुठभेड़, फायरिंग के बाद कार लूट कर भाग निकला शंकर गुर्जर

बता दें किपिछले एक माह में पाली में बारिश के बाद लगातार इन लोगों की लापरवाही की घटनाएं बढ़ चुकी है. पाली में पिछले 30 दिनों में 9 से ज्यादा लोगों की इस इसी तरह की लापरवाही से जान जा चुकी है. पिछले दिनों रायपुर के मेगड़दा क्षेत्र के नदी में कुछ युवक अपनी बाइक लेकर उतर गए. ग्रामीणों की ओर से मना करने के बाद भी उतरे यह युवक अपनी बाइक सहित नदी में बह गए. लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर बचा लिया गया.

यह भी पढें- जयपुरः आरोपी पपला के एनकाउंटर की तैयारी में राजस्थान पुलिस

प्रशासन ने लगातार सभी खतरो वाले क्षेत्रों में लोगों को सतर्क कर रखा है और तेज बहाव में उतरने से मना कर रखा है. इसके बाद भी प्रशासन की इस चेतावनी को लोग मानने को तैयार नहीं है और अपनी जान आफत में डाल रहे हैं.

पाली. जिले में मानसून की बारिश के बाद लगभग सभी नदियां और नाले तेज उफान पर चल रहे हैं. पानी के बहाव में भी लोग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. जल्दबाजी और हल्की सी चूक के बाद इस तेज बहाव में लोग अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं.

पीनी के तेज बहाव में लोगों की लापरवाही बन रही जान की आफत

पाली में पिछले एक माह में ऐसे कई दृश्य सामने आ चुके हैं. जिसमें लोगों ने जानबूझकर अपनी जान को आफत में डाला है. ऐसे में कई लोग अपनी जान से हाथ भी धो चुके हैं. शनिवार को पाली के रायपुर और बार के बीच लिलड़ी नदी में ही ऐसा ही नजारा सामने आया. लिलड़ी नदी तेज बहाव पर बह रही है और इसमें शनिवार को एक ट्रैक्टर चालक ने तेज बहाव देखते हुए भी अपने ट्रैक्टर को नदी के अंदर उतार दिया.
ऐसे में कुछ कदम पर चलते ही ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव के साथ बह गया और ड्राइवर भी उसी ट्रैक्टर में बैठा रहा, लेकिन जब ट्रैक्टर बह गया तो ग्रामीणों की मदद से उस ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.

यह भी पढें- जयपुर में दो बदमाशों के बीच मुठभेड़, फायरिंग के बाद कार लूट कर भाग निकला शंकर गुर्जर

बता दें किपिछले एक माह में पाली में बारिश के बाद लगातार इन लोगों की लापरवाही की घटनाएं बढ़ चुकी है. पाली में पिछले 30 दिनों में 9 से ज्यादा लोगों की इस इसी तरह की लापरवाही से जान जा चुकी है. पिछले दिनों रायपुर के मेगड़दा क्षेत्र के नदी में कुछ युवक अपनी बाइक लेकर उतर गए. ग्रामीणों की ओर से मना करने के बाद भी उतरे यह युवक अपनी बाइक सहित नदी में बह गए. लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर बचा लिया गया.

यह भी पढें- जयपुरः आरोपी पपला के एनकाउंटर की तैयारी में राजस्थान पुलिस

प्रशासन ने लगातार सभी खतरो वाले क्षेत्रों में लोगों को सतर्क कर रखा है और तेज बहाव में उतरने से मना कर रखा है. इसके बाद भी प्रशासन की इस चेतावनी को लोग मानने को तैयार नहीं है और अपनी जान आफत में डाल रहे हैं.

Intro:पाली. जिले में मानसून की बारिश के बाद में लगभग सभी नदी और नाले तेज उफान पर चल रहे हैं। पानी के बहाव में भी लोग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। जल्दबाजी और हल्की सी चूक के बाद इस तेज बहाव में लोग अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं। पाली में पिछले 1 माह में ऐसे कई दृश्य सामने आ चुके हैं। जिसमें लोगों ने जानबूझकर अपनी जान को आफत में डाला है। ऐसे में कई लोग अपनी जान से हाथ भी धो चुके हैं। शनिवार को पाली के रायपुर व बार के बीच लिलड़ी नदी में ही ऐसा ही नजारा सामने आया। लिलड़ी नदी तेज बहाव पर बह रही है। और इसमें शनिवार को एक ट्रैक्टर चालक ने तेज बहाव देखते हुए भी अपने ट्रैक्टर को नदी के अंदर उतार दिया। ऐसे में कुछ कदम पर चलते ही ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव के साथ बह गया और ड्राइवर भी उसी ट्रैक्टर में बैठा रहा। लेकिन जब ट्रैक्टर बह गया तो ग्रामीणों की मदद से उस ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाल दिया गया।Body:
पिछले 1 माह की बात करें तो पाली में बारिश के बाद लगातार इन लोगों की यह लापरवाही की घटनाएं बढ़ चुकी है। पाली में पिछले 30 दिनों में 9 से ज्यादा लोगों की इस इसी तरह से लापरवाही करते हुए जान जा चुकी है। गत दिनों रायपुर के मेगड़दा क्षेत्र में चल रही थी नदी में कुछ युवक अपनी बाइक लेकर उतर गए थे। ग्रामीणों द्वारा मना करने के बाद भी उतरे यह युवक अपनी बाइक सहित नदी में बह गए । लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मदद कर उन्हें बाहर बचा लिया। प्रशासन ने लगातार सभी खतरो वाले क्षेत्रों में लोगों को सतर्क कर रखा है। और तेज बहाव में उतरने से मना कर रखा है। इसके बाद भी प्रशासन की इस चेतावनी को लोग मानने को तैयार नहीं है और अपनी जान आफत में डाल रहे हैं।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.