ETV Bharat / state

पाली: नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण - pali news

पाली में नवनिर्मित भवन का शनिवार को मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह ने लोकार्पण किया. बताया जा रहा है कि यह भवन सबसे आधुनिक और सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगी.

Newly built Panchayat building inaugurated, नवनिर्मित पंचायत भवन का हुआ लोकार्पण
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 8:12 PM IST

पाली. मारवाड़ जंक्शन के बासोर ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन का मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह ने लोकार्पण किया. यह भवन करीब 30 लाख की लागत से बना है. ऐसे में लोकार्पण के समय आसपास के अनेक ग्राम पंचायतों से जन प्रतिनिधि और सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे थे.

नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण

जानकारी के अनुसार नरेगा योजना के अंतर्गत इस ग्राम पंचायत का निर्माण किया गया है. यह नवनिर्मित पंचायत भवन पूरे जिला में सबसे आधुनिक और सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगी. एक ही भवन में पटवार कार्यालय, कृषि कार्यालय, किसान सेवा केंद्र, सहकारी कार्यालय, ईमित्र सेवा, नरेगा कार्यालय सहित कई कार्यालय मौजूद रहेंगे.

विधायक खुशवीर सिंह, विकास अधिकारी किसन सिंह और मारवाड प्रधान सुमेर सिंह की अध्यक्षता में लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों को नए भवन की शुभकामना दी. वहीं अपने संबोधन में ग्रामीणों को राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ उठाने के साथ-साथ स्वच्छता मिशन और प्लास्टिक मुक्ति अभियान में अपनी सक्रियता निभाने का भी आहवान किया.

पढ़े: अजमेर में मौसमी बीमारियों के प्रकोप के साथ डेंगू और चिकनगुनिया भी पसार रहे पैर

वहीं उन्होंने मगरा बेल्ट में पूर्ण विकास कराने, सड़के सही कराने, एनीकट निर्माण और जल सरक्षण में भरपुर विकास कराने का ग्रामवासियों का भरोसा दिलाया. इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी मदन सिंह, बासोर सरपंच छगनी देवी, उपसरपंच हीरा सिंह, प्रधान कुम्पावत, विकास अधिकारी किसन सिंह मारवाड़, विधायक खुशवीर सिंह जोजावर का साफा और माला से विशेष बहुमान किया गया.

पाली. मारवाड़ जंक्शन के बासोर ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन का मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह ने लोकार्पण किया. यह भवन करीब 30 लाख की लागत से बना है. ऐसे में लोकार्पण के समय आसपास के अनेक ग्राम पंचायतों से जन प्रतिनिधि और सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे थे.

नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण

जानकारी के अनुसार नरेगा योजना के अंतर्गत इस ग्राम पंचायत का निर्माण किया गया है. यह नवनिर्मित पंचायत भवन पूरे जिला में सबसे आधुनिक और सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगी. एक ही भवन में पटवार कार्यालय, कृषि कार्यालय, किसान सेवा केंद्र, सहकारी कार्यालय, ईमित्र सेवा, नरेगा कार्यालय सहित कई कार्यालय मौजूद रहेंगे.

विधायक खुशवीर सिंह, विकास अधिकारी किसन सिंह और मारवाड प्रधान सुमेर सिंह की अध्यक्षता में लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों को नए भवन की शुभकामना दी. वहीं अपने संबोधन में ग्रामीणों को राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ उठाने के साथ-साथ स्वच्छता मिशन और प्लास्टिक मुक्ति अभियान में अपनी सक्रियता निभाने का भी आहवान किया.

पढ़े: अजमेर में मौसमी बीमारियों के प्रकोप के साथ डेंगू और चिकनगुनिया भी पसार रहे पैर

वहीं उन्होंने मगरा बेल्ट में पूर्ण विकास कराने, सड़के सही कराने, एनीकट निर्माण और जल सरक्षण में भरपुर विकास कराने का ग्रामवासियों का भरोसा दिलाया. इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी मदन सिंह, बासोर सरपंच छगनी देवी, उपसरपंच हीरा सिंह, प्रधान कुम्पावत, विकास अधिकारी किसन सिंह मारवाड़, विधायक खुशवीर सिंह जोजावर का साफा और माला से विशेष बहुमान किया गया.

Intro:Body:मारवाड़ जंक्शन
मुकेश सौलँकी

मारवाड़ जंक्शन के बासोर गाँव मे नव निर्मित पंचायत भवन का हुआ लोकार्पण ।।

लोकार्पण समारोह में उमड़ा जन सैलाब ।।

मारवाड़ जंक्शन

मारवाड़ जंक्शन के बासोर ग्राम पंचायत के नव निर्मित भवन का मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह के द्वारा फीता काट इस नव निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया करीब 30 लाख की लागत से इस भवन के लोकार्पण में आसपास के अनेक ग्राम पंचायतों से जन प्रतिनिधि ओर सेकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में इस भव्य विशाल पंचायत का लोकार्पण किया गया जानकारी के अनुसार नरेगा योजना अंतर्गत इस ग्राम पंचायत का निर्माण किया गया यह नव निर्मित पंचायत भवन समुचे मारवाड़ जंक्शन ही नही वरन जिले भर में सबसे अति आधुनिक ओर विशाल ग्रामओर सभी सुविधाओं से सज्जित पंचायत भवन होगी जिसमें एक ही भवन में पटवार कार्यालय क्रषि कार्यालय किसान सेवा केंद्र सहकारी कार्यालय, ईमित्र सेवा ,नरेगा कार्यालय,सहित सभी कार्यलय यहाँ मौजूद रहेंगे,विधायक खुशवीर सिंह की अध्यक्षता ओर विकास अधिकारी किसन सिंह व मारवाड प्रधान सुमेर सिंह की अध्यक्षता में लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों को ग्रामवासियों को नए भवन की सुभ कामना देते हुए अपने सम्बोधन में ग्रामीणों को राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया साथ ही स्वच्छता मिशन ओर प्लास्टिक मुक्ति अभियान में अपनी सक्रियता निभाने का आहवान किया, ओर मगरा बेल्ट में पूर्ण विकास कराने सड़के सही कराने का भरोसा दिया, एनीकट निर्माण और जल सरक्षण में भरपुर विकास कराने का ग्रामवासियों को आस्वासन दिया, इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी मदन सिंह और बासोर सरपंच छगनी देवी ओर उपसरपंच हीरा सिंह द्वारा प्रधान कुम्पावत ओर विकास अधिकारी किसन सिंह ओर मारवाड विधायक खुशवीर सिंह जोजावर का साफ़ा ओर माला से विशेस बहुमान किया गया इस मौके पर मारवाड़ प्रधान सुमेर सिंह कुम्पावत का भी बहुमान किया गया ,इस मौके मारवाड़ विकास अधिकारी किसन सिंह जोजावर पुलिस चौकी स्टाप सहित सभी वार्ड पंच, सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.