पाली. मारवाड़ जंक्शन के बासोर ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन का मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह ने लोकार्पण किया. यह भवन करीब 30 लाख की लागत से बना है. ऐसे में लोकार्पण के समय आसपास के अनेक ग्राम पंचायतों से जन प्रतिनिधि और सैकड़ो ग्रामीण पहुंचे थे.
जानकारी के अनुसार नरेगा योजना के अंतर्गत इस ग्राम पंचायत का निर्माण किया गया है. यह नवनिर्मित पंचायत भवन पूरे जिला में सबसे आधुनिक और सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगी. एक ही भवन में पटवार कार्यालय, कृषि कार्यालय, किसान सेवा केंद्र, सहकारी कार्यालय, ईमित्र सेवा, नरेगा कार्यालय सहित कई कार्यालय मौजूद रहेंगे.
विधायक खुशवीर सिंह, विकास अधिकारी किसन सिंह और मारवाड प्रधान सुमेर सिंह की अध्यक्षता में लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों को नए भवन की शुभकामना दी. वहीं अपने संबोधन में ग्रामीणों को राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ उठाने के साथ-साथ स्वच्छता मिशन और प्लास्टिक मुक्ति अभियान में अपनी सक्रियता निभाने का भी आहवान किया.
पढ़े: अजमेर में मौसमी बीमारियों के प्रकोप के साथ डेंगू और चिकनगुनिया भी पसार रहे पैर
वहीं उन्होंने मगरा बेल्ट में पूर्ण विकास कराने, सड़के सही कराने, एनीकट निर्माण और जल सरक्षण में भरपुर विकास कराने का ग्रामवासियों का भरोसा दिलाया. इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी मदन सिंह, बासोर सरपंच छगनी देवी, उपसरपंच हीरा सिंह, प्रधान कुम्पावत, विकास अधिकारी किसन सिंह मारवाड़, विधायक खुशवीर सिंह जोजावर का साफा और माला से विशेष बहुमान किया गया.