मारवाड़ जंक्शन (पाली). मारवाड़ जंक्शन के रानी उपखण्ड मुख्यालय पर राष्ट्रीय पेयजल कार्यक्रम के तहत जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के तत्वावधान में जल चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहायक अभियंता पवन कुमार मीणा की ओर से इस रथ को रवाना किया गया.
इस दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मीणा ने बेहतर जल संरक्षण, जल की उपयोगिता, फसल सिंचाई में जल प्रबन्ध, जल बचाओ विधि आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की. यह चेतना जल रथ पूरे मारवाड़ जंक्शन और रानी उपखण्डों में हर ग्राम पंचायतों पर जाकर जल सरक्षण और जल प्रबन्ध की जानकारियां ग्रामीणों को प्रदान करेगा.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में मौसम ने ली करवट... गर्मी और उमस के बाद बारिश से मौसम खुशनुमा
बताया जा रहा है कि इस मौके पर अर्पण सेवा संस्थान के सभी पदाधिकारियों और जलदाय विभाग के सभी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. साथ ही जल के दुरुपयोग को खत्म करने के लिए सभी ने शपथ भी ली. इस शपथ ग्रहन में अधिकारियों के साथ ग्रमीण भी मौजूद रहे. साथ ही जल चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.