पाली. देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण भयानक स्थिति बनी हुई है और ऑक्सीजन की मारामारी चल रही है. इस दौर में भी ऑक्सीजन को लेकर लापरवाही नजर आ रही है. गुरुवार को ऐसा ही एक नजारा पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला. यहां स्टेशन से गुजर रही एक ट्रेन में एक ऑक्सीजन टैंकर लीक होता नजर आया. तेज गति होने के कारण ट्रेन स्टेशन से गुजर गई. मामले की जानकारी तुरंत रेलवे अधिकारियों को दी गई.
पढ़ें- कोरोना से संक्रमित होने के बाद ICU में भर्ती आसाराम ने कहा- मैं जल्द बाहर आऊंगा
सूचना मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू की. जानकारी के अनुसार मालगाड़ी में रखा ऑक्सीजन टैंकर अहमदाबाद की ओर जा रहा था. मारवाड़ जंक्शन से गुजरते समय स्टेशन पर खड़े यात्रियों ने टैंकर से लीक हो रहे ऑक्सीजन का वीडियो बनाया.
वहीं, इस वीडियो के सामने आते ही संबंधित अधिकारियों की लापरवाही साफ तौर पर नजर आई. जहां एक तरफ ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की मौत हो रही है तो वहीं ऑक्सीजन को लेकर इतनी बड़ी लापरवाही सिस्टम पर सवाल खड़ा करती है.