पाली. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने और उत्तरी भारत में बारिश से एक बार फिर पाली शहर सहित जिलेभर का मौसम बदल गया है. सोमवार सवेरे से बादलों का दौर शुरू हो गया, जो देर रात आते-आते बारिश और ओलों में तब्दील हो गया.
मौसम विभाग की साइड के अनुसार 14 दिसंबर से मौसम साफ होने और सर्द हवा के कारण सर्दी का असर बढ़ना संभावित बताया गया है. 10 दिन बाद एक बार फिर बादलों की आवाजाही के बीच बारे में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर और बीकानेर की ओर से आने वाली हवाओं के कारण मौसम बदल रहा है.
13 दिसंबर से बारिश की गतिविधियां कमजोर होगी. पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के साथ ही कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाएगी, क्योंकि मौसम साफ होने से जमीन से निकलने वाली गर्मी को आसमान तक पहुंचने में किसी तरह की रुकावट नहीं होगी. वहीं तापमान में गिरावट से सर्दी का असर बनना शुरू होगा.
पढ़ेंः कश्मीर बन गया धोरो की धरती नागौर, कई गांवों में भारी बर्फबारी और ओलावृष्टि
जिले में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. जिले में सोमवार को सुमेरपुर, पाली, रायपुर, पिपलिया कला, डोरिया, झूठा, सोजत, सोजत रोड, खेरवाड़ा, मारवाड़ जंक्शन, खिवाड़ा, सादड़ी, सांडेराव सहित कई स्थानों पर बारिश हुई वहीं कुछ क्षेत्रों में ओले गिरने की सूचना भी सामने आई.