पाली. जोधपुर रेंज के आईजी नवज्योति गोगोई मंगलवार शाम को एक दिवसीय दौरे पर पाली पहुंचे. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों पहुंचने पर पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने पाली के अपराध को लेकर चर्चा की. वहीं कई पेंडिंग केस जो अनसुलझे हैं, उनके संबंध में भी पुलिस अधिकारियों से चर्चा की.
बैठक के दौरान आईजी नवज्योति गोगोई ने सबसे पहले नेतरा गांव के मनोहर अपहरण मामले में पुलिस अधिकारियों से जानकारी मांगी. इसके बाद एसओजी की ओर से पाली में की जा रही कार्रवाई के बारे में भी पुलिस अधिकारियों से चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एसओजी की ओर से आईओसी पाइपलाइन मामले में जांच में जिस प्रकार से पुलिस की छवि खराब हुई है.
इस तरह की छवि वाले पुलिस कर्मियों को अब पुलिस सेवा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के पुलिस कर्मियों के कारण ही आम जनता का पुलिस से विश्वास उठ जाता है. लेकिन अब इस तरह की गलती करने वाले को नहीं बख्शा जाएगा.
उन्होंने पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत को नेतरा मनोहर अपहरण मामले में स्पष्ट जांच करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, करीब 1 घंटे तक पुलिस अधिकारियों से चर्चा करने के बाद वह फिर से जोधपुर लौट गए.