पाली. जिले के औद्योगिक थाना पुलिस ने रविवार को अंतरराज्य बागरिया चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. बताया जा रहा है कि यह गिरोह क्षेत्र में रामदेवरा जातरु बनकर कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. दरअसल, पिछले कई दिनों से औद्योगिक थाना पुलिस इस गिरोह का पीछा कर रही थी. इस पर गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
ओद्योगिक थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 अगस्त को पाली शहर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के ईश्वर सिंह पुत्र बजरंग सिंह शेखावत के घर में एक चोरी की वारदात हुई थी. उनके घर में किराए रहने वाले किशनगढ़ निवासी अमित कुमार के कमरे का ताला तोड़ उसके घर से चांदी के बर्तन आभूषण एवं नकदी चोरी हो गई थी.
इस तरह की वारदात शहर में और भी जगह ना हो, इसको लेकर पाली पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह के निर्देशन में सीओ सिटी निशांत भारद्वाज एवं औद्योगिक थाना प्रभारी सवाई सिंह की टीम ने इस चोर गिरोह का पीछा करना शुरू कर दिया था. इसी क्रम में इन आरोपियों शिकंजा कसते हुए पुलिस ने इन्हें धर-दबोचा.
पढ़ें- राजसमंदः भजन कीर्तन करने घर से गए युवक की खून से सनी मिली लाश
पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह भाद्रपद महीने में मध्य प्रदेश से लेकर जैसलमेर के रणुजा धाम तक पैदल यात्रा करने के दौरान बंद मकानों की अलग-अलग क्षेत्रों में रेकी करते हैं. इसके बाद रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.
वहीं, गिरफ्तार हुए आरोपियों में अजमेर के मोतीपुरा थाना निवासी महेंद्र उर्फ भागचंद पुत्र रामप्रसाद, अजमेर के भिनाय निवासी लोगया उर्फ तेज उर्फ लोकेश पुत्र रामलाल एवं शिवराज उर्फ हौराज पुत्र चंद्र राम और अजमेर निवासी महावीर उर्फ कायरा पुत्र जयराम शामिल है. अब तक की पूछताछ में इन चोरों द्वारा जोधपुर के चौपासनी क्षेत्र, राजसमंद के नाथद्वारा, दिल्ली एवं गुड़गांव, चेन्नई और औद्योगिक थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम देना कबूल किया गया है.