पाली. जिले के ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे ट्रेलर को जब्त कर लिया. जिसमें करीब 881 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है. जिसकी बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. थाना प्रभारी विक्रम सिंह सांदू ने बताया कि मुखबिर ने सिपाही रामनिवास जाट और जस्सा राम कुमावत को अवैध शराब की तस्करी की सूचना दी थी. साथ ही बताया गया था कि एक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट नगर थाना के रास्ते अवैध शराब लेकर गुजरात की ओर जा रहा है. ऐसे में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के पास नाकेबंदी कर जांच शुरू की. इसी क्रम में जब ट्रेलर को रुकवाकर तलाशी शुरू की गई तो चालक ने आनाकानी की. साथ ही ट्रेलर में दूसरे सामान होने की बात कही.
हालांकि, जांच के दौरान ट्रेलर से भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई. जिसके बाद पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया. सीओ अनिल सारण ने बताया कि ये ट्रेलर पंजाब से अवैध शराब भरकर गुजरात जा रहा था. ऐसे में ट्रांसपोर्ट नगर थाना के सिपाही रामनिवास जाट और साइबर एक्सपर्ट जस्सा राम कुमावत की तत्परता से पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के पास ट्रेलर को पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें - सिरोही में अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, सेब की पेटी में छुपाकर ले जा रहे थे गुजरात
वहीं पुलिस की ओर से आगे बताया गया कि सिपाही रामनिवास जाट और साइबर एक्सपर्ट जसा राम कुमावत लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. पिछले चार महीनों की बात करें तो आधा दर्जन से अधिक ट्रेलरों को अवैध शराब के साथ जब्त किया गया है. जिससे करोड़ों रुपए की शराब बरामद की गई है. लेकिन खास बात ये है कि इन सभी कार्रवाई में सिपाही रामनिवास जाट और साइबर एक्सपर्ट जसा राम कुमावत की भूमिका सराहनीय रही है.