पाली. प्रदेश में भोले-भाले लोगों को ठगने की कई वारदातें सामने आ चुकी है लेकिन पाली शहर में एक वाक्य ऐसा सामने आया है कि एक आदमी ने सीबीआई एसपी बनकर कर पाली शहर के कई लोगों के साथ ठगी की वारदात की. लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को की तो पुलिस भी अलर्ट हुई. जिसके बाद फर्जी आईपीएस की पूरी पोल खुल गई.
यह भी पढ़ें. CRIME : नई गाड़ी खरीद दूध वाले टैंकर पर फिट करवाई मशीन, हरियाणा से लाकर बेचा जा रहा था डीजल
सबसे मजेदार बात यह है कि अपने आप को सीबीआई का एसपी बताने वाला यह आरोपी सिर्फ दसवीं पास है, उसके पिता होमगार्ड में काम करते हैं. पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि पाली शहर में पिछले लंबे समय से एक बदमाश अपने आप को CBI का एसपी राजवीर शर्मा बताते हुए लोगों के साथ ठगी कर रहा था. उस पर पाली शहर के कई लोगों के साथ ठगी और उनसे पैसे ऐंठने का आरोप है. इसके बाद पुलिस ने फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है. इसकी सही पहचान सर्वोदय नगर निवासी फुसाराम वाल्मीकि के रूप में हुई है. आरोपी ने राजवीर शर्मा सीबीआई एसपी के नाम से अपना आईडी कार्ड बनवा रखा था.
आईपीएस की वर्दी, आईडी कार्ड, एयरगन सहित कई सामान बरामद
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने यह भी बताया कि आरोपी फूसराम मात्र दसवीं पास है और भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए इसने फर्जी आईपीएस बनने का तरीका निकाला. पुलिस की ओर से आरोपी के पास से आईपीएस की वर्दी, आईडी कार्ड, एयरगन सहित कई सामान भी बरामद किए हैं.
बताया जा रहा है कि आरोपी कई बार यह वर्दी पहन महंगी कारों में घूमते हुए पाली शहर के लोगों को चूना लगा रहा था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब पुलिस बदमाश सहित पूछताछ कर पाली शहर में की गई ठगी की सभी वारदातों की जानकारी जुटा रही है.