पाली. महिला सशक्तिकरण को लेकर पाली में लगातार नए आयाम खड़े किए जा रहे हैं. इन आयामों के तहत ही अब महिला शक्ति को और सशक्त करने के लिए जिलेभर में दीदी की रसोई रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी हो रही है. इसको लेकर प्रशासन और महिला समूह के बीच बुधवार को एमओयू साइन हुआ है.
जिला कलेक्टर अंश दीप की ओर से राजीविका से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आजीविका समंवर्धन में परिवर्तन लाने के लिए दीदी की थाली रेस्टोरेंट खुलवाए जाने के लिए जिला परियोजना प्रबंधक के साथ सीएलएफ से जुड़ी महिलाओं के समक्ष बुधवार को एमओयु किया गया.
जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मूमल गहलोत ने बताया कि इससे राजीविका से जुडी महिलाओं की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर में चाय-नाश्ता और भोजन की उत्तम व्यवस्था राजीविका की महिलओं की ओर से की जाएगी. इससे राजीविका समुह से जुड़ी महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेगा.
पढ़ें- पाली: वीडियो कॉन्फ्रेंस से जिला कलेक्टर ने सुनी जिले वासियों की समस्या
इस नए आयाम से महिलाएं समृद्धि होगी और इनके हाथ का हुनर जिले वासियों को भी देखने को मिलेगा. जो स्वाद अपने घर पर महिलाएं खिला कर वाहवाही बटोरती है. वहीं स्वाद अब इन रेस्टोरेंट में खिलाकर महिलाएं मुनाफा कमाएंगी.