ETV Bharat / state

पाली में बढ़ा कोरोना का खतरा, अस्पताल में फिर से खोला नया वार्ड, 10 मरीज लड़ रहे जिंदगी की 'जंग'

कोरोना काल में पाली ने कोरोना पर जो जंग जीती थी, वह अब धीरे-धीरे कर फिर से हारने लगा है. जनवरी में पाली के लोगों की सतर्कता के चलते कोरोना संक्रमण को लगभग खत्म कर दिया गया था, लेकिन मार्च खत्म होते-होते पाली पर फिर इस संक्रमण के काले बादल मंडराना शुरू हो चुके हैं...

corona threat increased in pali
लापरवाही पड़ रही भारी
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 10:07 AM IST

पाली. प्रदेश के साथ कई जिलों में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. पाली में तो ये स्थिति और भी खतरनाक स्थिति में नजर आने लगी है. आलम यह है कि बाजारों में अनियंत्रित भीड़ और गाइडलाइन की पालना नहीं होने के चलते अब मजबूरन चिकित्सा विभाग को पाली में फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए वार्ड बढ़ाने पड़े हैं. बांगड़ अस्पताल में एक बार फिर से 26 बेड के वार्ड को कोरोनावायरस में मरीजों के लिए खोल दिया है.

पाली में कोरोना की तेज रफ्तार...

पिछले 15 दिनों में पाली में 124 नए संक्रमित मरीज सामने आए. उन सभी संक्रमित मरीजों में कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन के लक्षण नजर आए. सबसे बड़ी बात यह है कि देश में फैली कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी घातक बताई जा रही है. इसी स्थिति के चलते पाली में भी पिछले कई दिनों से 10 लोग आईसीयू में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. पाली में एक बार फिर से हो रही इन बदतर स्थिति के पीछे पाली से ही जिम्मेदार है.

पढ़ें : Special : कोरोना संक्रमण के बीच पाली में मौसमी बीमारियों का खतरा, अस्पताल में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या

पाली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे की स्थिति का अंदाजा बांगड़ अस्पताल में फिर से शुरू किए गए 26 बेड के वार्ड से लगाया जा सकती है. चिकित्सा विभाग के अधिकारी और डॉक्टर के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ तौर पर देखने को मिल रही है. पाली में प्रतिदिन 10 के आंकड़े से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 15 दिनों में पाली में 124 नए केस आए हैं, लेकिन 15 दिनों में रिकवर सिर्फ 13 ही हो पाए हैं. अभी वर्तमान स्थिति की बात करें तो आईसीयू में 12 व 10 मरीज ऑक्सीजन पर है. वहीं, एक मरीज वेंटिलेटर पर है.

इन सभी की स्थिति को नाजुक बताया गया है. जिला कलेक्टर अंशदीप ने भी पाली में बिगड़ती इन स्थितियों को देखते हुए काफी चिंता जाहिर की है. त्यौहारी सीजन और शादी की सीजन के दौरान पाली की तरफ लौटे प्रवासियों के साथ आया कोरोना संक्रमण का यह दूसरा स्ट्रेन पाली में अपना असर दिखाना शुरू कर चुका है. अभी भी प्रशासन लोगों से यही अपील कर रहा है कि अगर पाली अभी नहीं चेतता है तो आने वाले दिन पाली के लिए काफी संकट भरे होने वाले हैं. यह स्थिति का तकाजा पाली के बाजार व सार्वजनिक स्थानों पर बेकाबू होती भीड़ से लगाया जा सकता है.

पाली के हालात...

  • अब तक सामने आए पॉजिटिव - 13136
  • अब तक लिए गए सैम्पल - 197765
  • अब तक कुल मौतें - 184
  • पिछले 15 दिनों में सामने आए संक्रमित मरीज - 124
  • पिछले 15 दिनों में लिए गए सैम्पल - 792

अस्पताल में सैम्पलिंग पर भी उठ रहे सवाल...

पिछले 15 दिनों से हो रही है पाली में कोरोना सैम्पलिंग पर भी अब सवाल उठने लगे हैं. कई केस ऐसे सामने आए हैं, जिनमें लोगों के कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है. जब उनका सिटी स्कैन करवाया जा रहा है तो उनका एचआरसीटी स्कोर 25 में से 20 से ज्यादा आ रहा है. ऐसे केस अस्पताल में कई सामने आ चुके हैं. मरीजों में इस तरह के हालात को देखकर चिकित्सक भी अचंभे में है.

पाली. प्रदेश के साथ कई जिलों में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. पाली में तो ये स्थिति और भी खतरनाक स्थिति में नजर आने लगी है. आलम यह है कि बाजारों में अनियंत्रित भीड़ और गाइडलाइन की पालना नहीं होने के चलते अब मजबूरन चिकित्सा विभाग को पाली में फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए वार्ड बढ़ाने पड़े हैं. बांगड़ अस्पताल में एक बार फिर से 26 बेड के वार्ड को कोरोनावायरस में मरीजों के लिए खोल दिया है.

पाली में कोरोना की तेज रफ्तार...

पिछले 15 दिनों में पाली में 124 नए संक्रमित मरीज सामने आए. उन सभी संक्रमित मरीजों में कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन के लक्षण नजर आए. सबसे बड़ी बात यह है कि देश में फैली कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी घातक बताई जा रही है. इसी स्थिति के चलते पाली में भी पिछले कई दिनों से 10 लोग आईसीयू में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. पाली में एक बार फिर से हो रही इन बदतर स्थिति के पीछे पाली से ही जिम्मेदार है.

पढ़ें : Special : कोरोना संक्रमण के बीच पाली में मौसमी बीमारियों का खतरा, अस्पताल में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या

पाली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे की स्थिति का अंदाजा बांगड़ अस्पताल में फिर से शुरू किए गए 26 बेड के वार्ड से लगाया जा सकती है. चिकित्सा विभाग के अधिकारी और डॉक्टर के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ तौर पर देखने को मिल रही है. पाली में प्रतिदिन 10 के आंकड़े से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 15 दिनों में पाली में 124 नए केस आए हैं, लेकिन 15 दिनों में रिकवर सिर्फ 13 ही हो पाए हैं. अभी वर्तमान स्थिति की बात करें तो आईसीयू में 12 व 10 मरीज ऑक्सीजन पर है. वहीं, एक मरीज वेंटिलेटर पर है.

इन सभी की स्थिति को नाजुक बताया गया है. जिला कलेक्टर अंशदीप ने भी पाली में बिगड़ती इन स्थितियों को देखते हुए काफी चिंता जाहिर की है. त्यौहारी सीजन और शादी की सीजन के दौरान पाली की तरफ लौटे प्रवासियों के साथ आया कोरोना संक्रमण का यह दूसरा स्ट्रेन पाली में अपना असर दिखाना शुरू कर चुका है. अभी भी प्रशासन लोगों से यही अपील कर रहा है कि अगर पाली अभी नहीं चेतता है तो आने वाले दिन पाली के लिए काफी संकट भरे होने वाले हैं. यह स्थिति का तकाजा पाली के बाजार व सार्वजनिक स्थानों पर बेकाबू होती भीड़ से लगाया जा सकता है.

पाली के हालात...

  • अब तक सामने आए पॉजिटिव - 13136
  • अब तक लिए गए सैम्पल - 197765
  • अब तक कुल मौतें - 184
  • पिछले 15 दिनों में सामने आए संक्रमित मरीज - 124
  • पिछले 15 दिनों में लिए गए सैम्पल - 792

अस्पताल में सैम्पलिंग पर भी उठ रहे सवाल...

पिछले 15 दिनों से हो रही है पाली में कोरोना सैम्पलिंग पर भी अब सवाल उठने लगे हैं. कई केस ऐसे सामने आए हैं, जिनमें लोगों के कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है. जब उनका सिटी स्कैन करवाया जा रहा है तो उनका एचआरसीटी स्कोर 25 में से 20 से ज्यादा आ रहा है. ऐसे केस अस्पताल में कई सामने आ चुके हैं. मरीजों में इस तरह के हालात को देखकर चिकित्सक भी अचंभे में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.