ETV Bharat / state

पाली: लाखोटिया उद्यान की सूरत संवारने के लिए शुरू हुआ सफाई अभियान - लाखोटिया उद्यान में सफाई

पाली में लाखोटिया उद्यान की सुंदरता एक बार फिर लाने के लिए मंगलवार से नगर परिषद ने अभियान शुरू किया है. इसके तहत नगर परिषद के अधिकारियों ने अपनी सभी सफाई टीमों को अगले 15 दिनों तक इस तालाब को साफ करने के लिए लगाया है. बता दें कि कोरोना काल के बाद से ही लाखोटिया उद्यान पर नगर परिषद ने ध्यान देना कम कर दिया गया था.

pali news, लाखोटिया उद्यान में सफाई, lakhotia garden cleanliness campaign
पाली के लाखोटिया उद्यान में शुरू हुआ सफाई अभियान
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 7:54 AM IST

पाली. शहर के एकमात्र रमणीय स्थल के रूप में पहचाने जाने वाला लाखोटिया उद्यान इन दिनों गंदगी की ओट में दबा हुआ है. इस उद्यान की सुंदरता एक बार फिर लाने के लिए मंगलवार से नगर परिषद ने अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत नगर परिषद के अधिकारियों ने अपनी सभी सफाई टीमों को अगले 15 दिनों तक इस तालाब को साफ करने के लिए लगाया है.

पढ़ें: Special: गंगानगरी किन्नू ने देश-विदेश में बनाई है खास पहचान, इस साल हुई बंपर फसल

मंगलवार को इन टीमों ने अलग-अलग पारियों में कार्य करते हुए तालाब के अंदर से काफी मात्रा में कचरा और अन्य पौधे बाहर निकाले हैं. नगर परिषद इस तालाब और उद्यान की सूरत संवारने के लिए 15 दिन का समय पर्याप्त मान रही है. बता दें कि कोरोना काल के बाद से ही इस तालाब और उद्यान पर नगर परिषद की ओर से ध्यान देना कम कर दिया गया था. इससे तालाब में जलीय पौधों की अंबार लग गई थी और शहर का कचरा भी इसके आस-पास इकट्ठा हो गया था. इस तरह ये तालाब अपनी सुंदरता पूरी तरह से खो चुका था और इसका पानी भी बदबू करने लगा था.

पाली के लाखोटिया उद्यान में शुरू हुआ सफाई अभियान

पढ़ें: 24 फरवरी से पैलेस ऑन व्हील्स चलाने की योजना हुई फेल, डेढ़ महीने में महज 2 पर्यटकों की बुकिंग

पाली शहर के लोग सुबह और शाम इस उद्यान में सैर करने लिए आते थे, लेकिन गंदगी का आलम देख लोगों ने भी इस तालाब से मुंह मोड़ दिया था. लेकिन, एक बार फिर से नगर परिषद की इस मुहिम के चलते शहरवासियों को उनका सुंदर एवं स्वच्छ लाखोटिया के उद्यान फिर मिलेगा और इस तालाब में तैरती सैकड़ों बतखें फिर लोगों का मन बहलाएंगी.

पाली. शहर के एकमात्र रमणीय स्थल के रूप में पहचाने जाने वाला लाखोटिया उद्यान इन दिनों गंदगी की ओट में दबा हुआ है. इस उद्यान की सुंदरता एक बार फिर लाने के लिए मंगलवार से नगर परिषद ने अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत नगर परिषद के अधिकारियों ने अपनी सभी सफाई टीमों को अगले 15 दिनों तक इस तालाब को साफ करने के लिए लगाया है.

पढ़ें: Special: गंगानगरी किन्नू ने देश-विदेश में बनाई है खास पहचान, इस साल हुई बंपर फसल

मंगलवार को इन टीमों ने अलग-अलग पारियों में कार्य करते हुए तालाब के अंदर से काफी मात्रा में कचरा और अन्य पौधे बाहर निकाले हैं. नगर परिषद इस तालाब और उद्यान की सूरत संवारने के लिए 15 दिन का समय पर्याप्त मान रही है. बता दें कि कोरोना काल के बाद से ही इस तालाब और उद्यान पर नगर परिषद की ओर से ध्यान देना कम कर दिया गया था. इससे तालाब में जलीय पौधों की अंबार लग गई थी और शहर का कचरा भी इसके आस-पास इकट्ठा हो गया था. इस तरह ये तालाब अपनी सुंदरता पूरी तरह से खो चुका था और इसका पानी भी बदबू करने लगा था.

पाली के लाखोटिया उद्यान में शुरू हुआ सफाई अभियान

पढ़ें: 24 फरवरी से पैलेस ऑन व्हील्स चलाने की योजना हुई फेल, डेढ़ महीने में महज 2 पर्यटकों की बुकिंग

पाली शहर के लोग सुबह और शाम इस उद्यान में सैर करने लिए आते थे, लेकिन गंदगी का आलम देख लोगों ने भी इस तालाब से मुंह मोड़ दिया था. लेकिन, एक बार फिर से नगर परिषद की इस मुहिम के चलते शहरवासियों को उनका सुंदर एवं स्वच्छ लाखोटिया के उद्यान फिर मिलेगा और इस तालाब में तैरती सैकड़ों बतखें फिर लोगों का मन बहलाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.