पाली. जिले के सदर थाना क्षेत्र में आने वाले दयालपुरा खेत पर सो रहे एक किसान की हत्या करके उसके शव को जलाने का मामला सामने आया है. इस मामले की जानकारी बुधवार रात को किसान के घर पर नहीं लौटने पर हुई. पुलिस ने शव को बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है. गुरुवार सुबह एफएलएस, आईओबी व साइबर सेल की टीम मौके पर आकर मामले की जांच करेगी.
मृतक किसान मांगीलाल बंजारा दयालपुरा गांव का रहने वाला था, जो हमेशा की तरह खाने का टिफिन लेकर खेत पर रखवाली करने के लिए निकला था. बुधवार शाम तक वो घर नहीं लौटा तो पत्नी ने खाने का टिफिन देकर पुत्री व पुत्र को खेत पर भेजा. दोनों ने खेत पर जला हुआ शव देखा तो परिजनों को जानकारी दी.
सूचना पाकर सदर थाने से पुलिस दल मौके पर पहुंचा. पहली नजर में पुलिस को लग रहा है कि किसी ने मांगीलाल बंजारा की हत्या कर उसका शव जला दिया गया है. मौके से पता चल रहा है कि मंगलवार रात को उसकी हत्या की गई है, क्योंकि बुधवार शाम को परिजन और पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव का काफी हिस्सा जलकर राख हो चुका था.
पढ़ें: बूंदी में नकली सोना देने और 5 लाख रुपए की लूट मामले का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को लग रहा है कि किसी रंजिश में किसान की हत्या कर उसके शव को जलाया गया है. साथ ही पुलिस मान रही है कि आरोपी मृतक का कोई परिचित है. उसको यह पता था कि रात के समय खेत पर अकेला ही रहता है.
शव के पास कुत्ता भी मरा हुआ मिला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मांगीलाल बंजारा के शव मिलने से कुछ दूरी पर एक कुत्ते का शव भी मिला है. पुलिस का कहना है कि खेत की रखवाली करने के दौरान व मृतक के साथ ही रहता था. ऐसे लग रहा है कि मांगीलाल के हत्यारे उसकी हत्या करने के मंसूबे से ही आए थे. उन्हें देखकर कुत्ता भौंकने लगा तो सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने उसे भी मार दिया. माना ये भी जा रहा है कि हत्यारे एक से अधिक थे.