जैतारण (पाली). जिले के रायपुर पंचायत समिति की अमरपुरा ग्राम पंचायत का राजकीय रिकॉर्ड चोरी करने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने सरपंच के खिलाफ पुलिस थाना सेंदड़ा में मामला दर्ज करवाया है. साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी पाली को पत्र प्रेषित कर तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी भैराराम सेन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं दूसरी ओर वर्तमान सरपंच शकरूदीन काठात ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल से पहले से ही रिकॉर्ड गायब है.
सेन्दड़ा थाना प्रभारी प्रेमाराम बिश्नोई ने बताया कि अमरपुरा निवासी अनवर पुत्र साबुद्दीन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि गांव के सरपंच शकरूदीन काठात पुत्र साबुदीन ने अपने पद का दुरुपयोग किया है. उन्होंने ग्राम पंचायत कार्यालय से उसके और उसके भाई के नाम से जारी पट्टा और पट्टा बुक मिसल और ग्राम पंचायत द्वारा लिए गए प्रस्ताव के दस्तावेज चोरी कर लिए हैं. इसके चलते उन्हें करीब 2 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है.
यह भी पढ़ें : झालावाड़ में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
पाली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भेजे पत्र में परिवादी ने तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी भैराराम सेन पर राजकीय पत्रावली खुर्द करने को चोरी के जाने में सहयोग का आरोप लगाते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की है.
यह है मामला
अमरपुरा निवासी अनवर पुत्र सुबान ने न्यायालय में पेश होकर बताया है कि अमरपुरा ग्राम पंचायत द्वारा 6 फरवरी 2013 को पट्टा संख्या 81 प्रार्थी के भाई हमीद के नाम और पट्टा संख्या 82 उसके नाम जारी किया गया था. जिसका पंजीयन सेंदड़ा उप पंजीयन कार्यालय में 27 अप्रैल 2015 को विधिवत रूप से पंजीयन करवाया गया.
इस दौरान अमरपुरा ग्राम पंचायत के चुनाव हुए. चुनाव में शकरुदीन काठात सरपंच पद पर निर्वाचित हुए. सरपंच पद पर निर्वाचित होने के बाद ही वर्तमान सरपंच ने राजनीतिक द्वेषता निकालने के उद्देश्य से दस्तावेजों को चोरी कर लिया है.
यह भी पढे़ं : जोधपुर: एम्स के 3 डॉक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज, प्रताड़ित करने का है आरोप
वही सरपंच शकरुदीन काठात का कहना है कि उनके कार्यकाल से पहले से ही आधे से ज्यादा रिकॉर्ड गायब हैं. जिसकी सूचना समय-समय पर उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है. न्यायालय के आदेश पर अमरपुरा निवर्तमान सरपंच शुक्ररूद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच की जा रही है. जांच होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.