जैतारण (पाली). रायपुर तहसील के सेन्दड़ा राजस्व ग्राम में करीब 400 बीघा सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने इस अतिक्रमित जमीन को लेकर कई बार शिकायत की थी. साथ ही ग्रामीणों ने इसके लिए धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी थी. इस पर बुधवार को उप तहसीलदार इमरान खान और सेन्दड़ा पटवारी राजू सिंह रावत ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें- गहलोत बोले- पायलट कर रहे थे सरकार गिराने की साजिश, मेरे पास सबूत
इस दौरान उपतहसीलदार सेंदड़ा इमरान खान ने बताया कि क्षेत्र की किसी भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है, जिसके चलते जगह-जगह सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 25,806 पर...अब तक 527 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन लागू होते ही जैतारण और रायपुर उपखंड क्षेत्र में अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी. इस दौरान कई ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर पक्के निर्माण कार्य करवा दिया था. कई लोगों ने काटों की बाड़ और पत्थरों की अच्छी चारदीवारी लगाकर कब्जा कर लिया था. बताया जा रहा है कि कई जगह तो बिना नियम के ही होटल और ढाबों का संचालन हो रहा था. वहीं, कई जगह सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया था.