पाली. जिले में सदर थाना क्षेत्र में शेखों की ढाणी में शुक्रवार रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट करने पर उतर आए. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया. जिससे 5 लोग घायल हो गए हैं. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद में सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाया. जिसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को बांगड़ अस्पताल पहुंचाया.
सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बांडी नदी के पास शेखों की ढाणी में रहने वाले रमजान महिला पुत्र लाखा खान और घीसू खान पुत्र अब्दुल रहीम के बीच किसी बात को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है. दोनों पक्ष 2 दिन से आपस में झगड़ा कर रहे थे. जिनको पुलिस ने पाबंद भी कराया था.
यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा: मोबाइल ने उठाया दुल्हन के चेहरे से फरेब का नकाब, साथियों संग 2.5 लाख में दिया फर्जी शादी को अंजाम
गुरुवार को रमजान और घीसू खान की ओर से सदर थाने में मारपीट का मामला भी दर्ज करवाया गया था. इसी विवाद के चलते शुक्रवार को इन दोनों ही पक्षों के बीच फिर से झगड़ा हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बड़ा के दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया.