पाली. जिले में कोरोना वायरस कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार रात एक युवती की संक्रमण से मौत हो गई, जिसकी उम्र करीब 22 साल बताई जा रही है. मंगलवार रात युवती को अचानक सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और देर रात उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई.
युवती की मौत के बाद पाली जिले में मृतकों का आकंड़ा 112 तक पहुंच चुका है. वहीं जिले में मंगलवार को 27 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 8471 हो गया है. सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है.
सितंबर महीना में जिले में कोरोना ने जमकर अपना कहर बरपाया. वहीं इसके बाद अक्टूबर माह के शुरुआत से ही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम हुआ था. अक्टूबर में कोरोना से यह पहली मौत है. मंगलवार को 18 मरीजों की रिकवरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें उनके घर भेज दिया गया है.
पढे़ं: प्रदेश में कोरोना के 2,121 नए मामले आए सामने, 15 मौत...कुल आंकड़ा 1,48,316
बता दें कि प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2121 नए मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोविड-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,316 पर पहुंच गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 15 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. मंगलवार को एक बार फिर राजधानी जयपुर, जोधपुर, अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर और उदयपुर से सबसे अधिक संक्रमित मामले देखने को मिले हैं.