नागौर. जिले के परबतसर-पुष्कर हाइवे पर पीपलाद गांव के पास मंगलवार को दिन में हुए एक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला और बच्चे सहित चार अन्य घायल हो गए. इनमें से दो को गंभीर हालत में अजमेर रेफर किया गया है.
परबतसर थाना पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय युवक मनोज और उसके मामा का लड़का 22 वर्षीय राहुल करकेड़ी गांव की तरफ जा रहे थे. इस दौरान सामने की तरफ बाइक पर हरदेवराम डूडी एक महिला और एक बच्चा आ रहे थे. पीपलाद गांव की जाजड़ों की ढाणी के पास दोनों बाइक की टक्कर हो गई.
पढ़ें- जयपुर: पटाखा गोदाम में आग लगने से मचा हड़कंप, एक मजदूर की जिंदा जलने से मौत
इस हादसे में मनोज सेन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि टक्कर के दौरान राहुल, हरदेवराम, महिला और बच्चा घायल हो गए. हादसे में घायल महिला और बच्चे को परबतसर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. लेकिन राहुल और हरदेवराम को प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर होने के कारण अजमेर रेफर कर दिया गया. दोनों बाइक की भिड़ंत के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. वहीं, मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
पुलिस का कहना है कि मनोज के भाई परबतसर निवासी अशोक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है. उसने रिपोर्ट में सामने वाली बाइक के चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.