ETV Bharat / state

नागौर: उपखंड मुख्यालय में क्वॉरेन्टाइन किए गए लोगों के सैंपल लिए जाने का काम शुरू - sampling of quarantined people

कोरोना वायरस के कारण देशभर में बड़े पैमाने पर सैंपलिंग करने की जरुरत पड़ रही है. ऐसे में कई जगहों पर सैंपल्स को बाहर भेजना पड़ रहा है. जिसकी वजह से जांच मेंं देरी होत है. लेकिन नागौर के मकराना में अब उपखंड मुख्यालय में क्वॉरेन्टाइन किए गए लोगों के सैंपल लिए जाने का काम शुरू हो गया है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

नागौर की खबर,  sampling of quarantined people
मकराना में क्वॉरेन्टाइन किए गए लोगों के सैंपल लिए जाने का काम शुरू
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 6:37 PM IST

Updated : May 24, 2020, 8:52 AM IST

मकराना (नागौर). उपखंड मुख्यालय में क्वॉरेन्टाइन किए गए लोगों के सैंपल लिए जाने का काम अब शुरू हो गया है. कोविड-19 के संग्दिध मरीजों को जांच हेतु सैंपल लेने के लिए पहले कुचामन भेजा जा रहा था. लेकिन मंगलवार से मकराना में ही सैपलिंग का काम शुरू हो गया है.

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. संदिग्धों के सैंपल उपखंड में लिए जाने की व्यवस्था की मांग को लेकर ब्लॉक के चिकित्स एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेन्द्र सिंह चौधरी ने जिला कलेक्टर के समक्ष इस मुद्दे को उठाया था.

जहां स्थानीय विभाग की ओर से संपूर्ण व्यवस्थाएं किए जाने का भी भरोसा दिलाया गया था. जिसके बाद कलेक्टर ने इस बारे में स्थानीय अधिकारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए.

यही नहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को सैंपल लिए जाने का प्रशिक्षण भी दिया गया. साथ ही उपखंड अधिकारी सैयद सिराज अली जैदी के दिशा-निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर प्रदीप के नेतृत्व में कोविड-19 की जांच हेतु सैंपल लेने के लिए कार्रवाई प्रारंभ की गई.

इसके तहत एसडीएम के निर्देशन में एक टीम गठित की गई है. ये टीम मंगलवार से बोरावड़ रोड स्थित बालाजी कॉलोनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 के संग्दिध मरीजों के सैंपल लेने का कार्य करेगी.

एसडीएम जैदी ने बताया कि मकराना की जनता को अब घबराने की जरूरत नहीं है. कोविड-19 के तहत सैंपल हेतु किसी भी संदिग्ध को अब कुचामन नहीं भेजा जाएगा. ऐसे में जो लोगों मकराना में बाहर से आकर रह रहे हैं वे अब स्वयं आगे आकर अपने सैंपल देगें. जिससे उपखंड को कोरोना वायरस के भय से मुक्त किया जा सके.

पढे़ं: नागौरः गुमशुदा युवक का शव 7 घंटे बाद कुएं में मिला, कारणों का खुलासा नहीं

वहीं डॉक्टर प्रदीप ने बताया कि टीम के सभी सदस्यों को पूर्ण रूप से ट्रेन्ड किया गया है. ताकि सभी सावधानी बरत सके. उन्होने बताया कि कोविड-19 के जांच सैंपल लेने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है. इस कार्य के प्रारंभ होने के साथ ही मकराना एसडीएम जैदी, ब्लॉक चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नरेन्द्र चौधरी सहित अनेक अधिकारियों ने केन्द्र का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संतोष व्यक्त किया. इसके अलावा एसडीएम ने आइसोलेशन और क्वॉरेन्टाइन सेन्टरों का भी निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्था को देखा.

मकराना (नागौर). उपखंड मुख्यालय में क्वॉरेन्टाइन किए गए लोगों के सैंपल लिए जाने का काम अब शुरू हो गया है. कोविड-19 के संग्दिध मरीजों को जांच हेतु सैंपल लेने के लिए पहले कुचामन भेजा जा रहा था. लेकिन मंगलवार से मकराना में ही सैपलिंग का काम शुरू हो गया है.

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. संदिग्धों के सैंपल उपखंड में लिए जाने की व्यवस्था की मांग को लेकर ब्लॉक के चिकित्स एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेन्द्र सिंह चौधरी ने जिला कलेक्टर के समक्ष इस मुद्दे को उठाया था.

जहां स्थानीय विभाग की ओर से संपूर्ण व्यवस्थाएं किए जाने का भी भरोसा दिलाया गया था. जिसके बाद कलेक्टर ने इस बारे में स्थानीय अधिकारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए.

यही नहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को सैंपल लिए जाने का प्रशिक्षण भी दिया गया. साथ ही उपखंड अधिकारी सैयद सिराज अली जैदी के दिशा-निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर प्रदीप के नेतृत्व में कोविड-19 की जांच हेतु सैंपल लेने के लिए कार्रवाई प्रारंभ की गई.

इसके तहत एसडीएम के निर्देशन में एक टीम गठित की गई है. ये टीम मंगलवार से बोरावड़ रोड स्थित बालाजी कॉलोनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 के संग्दिध मरीजों के सैंपल लेने का कार्य करेगी.

एसडीएम जैदी ने बताया कि मकराना की जनता को अब घबराने की जरूरत नहीं है. कोविड-19 के तहत सैंपल हेतु किसी भी संदिग्ध को अब कुचामन नहीं भेजा जाएगा. ऐसे में जो लोगों मकराना में बाहर से आकर रह रहे हैं वे अब स्वयं आगे आकर अपने सैंपल देगें. जिससे उपखंड को कोरोना वायरस के भय से मुक्त किया जा सके.

पढे़ं: नागौरः गुमशुदा युवक का शव 7 घंटे बाद कुएं में मिला, कारणों का खुलासा नहीं

वहीं डॉक्टर प्रदीप ने बताया कि टीम के सभी सदस्यों को पूर्ण रूप से ट्रेन्ड किया गया है. ताकि सभी सावधानी बरत सके. उन्होने बताया कि कोविड-19 के जांच सैंपल लेने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है. इस कार्य के प्रारंभ होने के साथ ही मकराना एसडीएम जैदी, ब्लॉक चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नरेन्द्र चौधरी सहित अनेक अधिकारियों ने केन्द्र का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संतोष व्यक्त किया. इसके अलावा एसडीएम ने आइसोलेशन और क्वॉरेन्टाइन सेन्टरों का भी निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्था को देखा.

Last Updated : May 24, 2020, 8:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.