नागौर. जिले के मकराना सहित आस-पास के क्षेत्रों में शनिवार शाम को हुई हल्की बारिश ने लोगों को सूर्य देव के तल्ख तेवरों से राहत प्रदान की है. सूर्य की रोशनी में तल्खी के चलते नगरवासियों को गर्मी से जरा भी राहत नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते लोग काफी तंग थे.
शनिवार को सूर्यास्त होने से पूर्व शाम को करीब 5 बजे आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हुई. इसके साथ ही तेज आंधी चलने का दौर शुरू हुआ और यह दौर भी करीब 15 मिनट तक जारी रहा. इसके बाद आसमान से रहमत की बूंदे बरसने लगी. करीब एक घंटे तक हुई बारिश ने शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों को एकदम तर कर दिया. इस बारिश के बाद क्षेत्र के नागरिकों को गर्मी से राहत मिली.
पढ़ेंः राजस्थान के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल होगा कोविड-19
हालांकि बारिश आशा के अनुरूप नहीं हो पाई. जबकि आसमान में बादल छाए रहे और बिजली की गर्जन भी जारी थी. लेकिन भगवान इन्द्र देव लोगों को मात्र गर्मी से ही राहत प्रदान करते हुए नजर आए. जबकि क्षेत्र के लोगों को उम्मीद बंधी थी कि इस बार मानसून की अच्छी बारिश होगी.
करीब एक घंटे तक हल्की बारिश का यह दौर जारी रहा, जो लोगों को मात्र गर्मी से राहत प्रदान करने वाला ही साबित हुआ. वहीं इस बारिश की वजह से क्षेत्र के कई निचले इलाकों में कीचड़ का साम्राज्य होने से नगर परिषद के सफाई दावों की पोल खुल गई.