ETV Bharat / state

नागौरः ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने की प्रदेश सरकार से टोल टैक्स माफ करवाने की मांग

जिले के मकराना उपखंड में शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की कोर कमेटी के सदस्य महिपाल सिंह राजपुरोहित ने ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं को लेकर मीडिया को कुछ अहम जानकारी दी. इस मौके पर उन्होंने लॉकडाउन के चलते राजस्थान सरकार से पंजाब सरकार की तर्ज पर राजस्थान में भी टोल मुक्त करने की मांग की है.

author img

By

Published : Apr 24, 2020, 7:41 PM IST

नागौर न्यूज, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, Nagaur News, Transport Association
प्रदेश सरकार से टोल टैक्स माफ करवाने की मांग

मकराना (नागौर). जिले के मकराना उपखंड में शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की कोर कमेटी के सदस्य महिपाल सिंह राजपुरोहित ने ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं को लेकर मीडिया को कुछ अहम जानकारी दी. इस मौके पर उन्होंने लॉकडाउन के चलते राजस्थान सरकार से पंजाब सरकार की तर्ज पर राजस्थान में भी टोल मुक्त करने की मांग की है. वहीं, केंद्र सरकार से डीजल के दामों में राहत प्रदान करने के लिए भी गुहार लगाई है.

प्रदेश सरकार से टोल टैक्स माफ करवाने की मांग

बता दें, कि राजपुरोहित ने कहा कि ट्रांसपोर्टर इन दिनों अपनी जिम्मेदारी बखूबी से निभा रहे हैं और देश की सेवा में लगे हुए हैं. कहीं भी, किसी भी ट्रांसपोर्टर को दिक्कत आती है तो सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों से सहायता ले.

पढ़ेंः भरतपुरः मथुरा गेट पुलिस की कार्रवाई, देसी शराब के 300 क्वाटर जब्त

उन्होंने कहा, कि इस समय पूरा प्रशासन ट्रांसपोर्टरों का सहयोग कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने ट्रांसपोर्टरों से कोविड-19 को देखते हुए सीएम राहत कोष और पीएम राहत कोष में सहायता राशि जमा कराने के लिए भी अपील की है. हालांकि इन दिनों सरकार पूरी तरह से ट्रांसपोर्टरों का सहयोग कर रही है, जिसके लिए उन्होंने सरकार का धन्यवाद भी ज्ञापित किया है.

अस्पताल में लगाई सेनेटाइजर मशीन..

मकराना के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए आने वाला हर मरीज अब सेनेटाइजर होकर ही चिकित्सक के पास पहुंचेगा, जिससे चिकित्सक को मरीज के स्वास्थ्य और शरीर के विभिन्न विकारों की जांच करने में भी आसानी होगी.

मकराना (नागौर). जिले के मकराना उपखंड में शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की कोर कमेटी के सदस्य महिपाल सिंह राजपुरोहित ने ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं को लेकर मीडिया को कुछ अहम जानकारी दी. इस मौके पर उन्होंने लॉकडाउन के चलते राजस्थान सरकार से पंजाब सरकार की तर्ज पर राजस्थान में भी टोल मुक्त करने की मांग की है. वहीं, केंद्र सरकार से डीजल के दामों में राहत प्रदान करने के लिए भी गुहार लगाई है.

प्रदेश सरकार से टोल टैक्स माफ करवाने की मांग

बता दें, कि राजपुरोहित ने कहा कि ट्रांसपोर्टर इन दिनों अपनी जिम्मेदारी बखूबी से निभा रहे हैं और देश की सेवा में लगे हुए हैं. कहीं भी, किसी भी ट्रांसपोर्टर को दिक्कत आती है तो सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों से सहायता ले.

पढ़ेंः भरतपुरः मथुरा गेट पुलिस की कार्रवाई, देसी शराब के 300 क्वाटर जब्त

उन्होंने कहा, कि इस समय पूरा प्रशासन ट्रांसपोर्टरों का सहयोग कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने ट्रांसपोर्टरों से कोविड-19 को देखते हुए सीएम राहत कोष और पीएम राहत कोष में सहायता राशि जमा कराने के लिए भी अपील की है. हालांकि इन दिनों सरकार पूरी तरह से ट्रांसपोर्टरों का सहयोग कर रही है, जिसके लिए उन्होंने सरकार का धन्यवाद भी ज्ञापित किया है.

अस्पताल में लगाई सेनेटाइजर मशीन..

मकराना के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए आने वाला हर मरीज अब सेनेटाइजर होकर ही चिकित्सक के पास पहुंचेगा, जिससे चिकित्सक को मरीज के स्वास्थ्य और शरीर के विभिन्न विकारों की जांच करने में भी आसानी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.