ETV Bharat / state

नागौर: पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोगों ने एसपी ऑफिस के बाहर किया मौन प्रदर्शन

नागौर के पांचोड़ी थाने में दर्ज तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई नहीं करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस के बाहर मौन प्रदर्शन किया. जिसके बाद डिप्टी एसपी ने मामलों में जल्द कार्रवाई के निर्देश संबंधित एसएचओ को दिए.

nagaur news,  rajasthan news
पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोगों ने एसपी ऑफिस के बाहर किया मौन प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 3:51 AM IST

नागौर. जिले की पाचौड़ी थाना पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई नहीं करने के गंभीर आरोप लगे हैं. पांचोड़ी थाने में तीन अलग-अलग मामलों में दर्ज मुकदमों में कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस के बाहर मौन प्रदर्शन किया.

नाराज लोगों ने एसपी ऑफिस के बाहर किया मौन प्रदर्शन

क्या है पूरा मामला

ग्रामीणों ने बताया कि पांचोड़ी पुलिस मुकदमों की कार्रवाई में लचरता दिखा रही है. परिवादी ने बताया कि 60 दिनों पहले थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया था. लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट में जिन दो लोगों के नाम दर्ज हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. परिवादी महिला और ग्रामीणों ने बताया कि 45 दिन पहले थाने में पाबुसर के देवाराम के खिलाफ गाली, गलौच और लज्जा भंग का केस दर्ज करवाया गया था. पुलिस ने धारा 504 और 354 के तहत मुकदमा भी दर्ज किया लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.

पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के फर्जी हस्ताक्षर वाला लेटर दिखाकर पीएमओ में काम करने की बात कहकर शादी करने वाला युवक गिरफ्तार

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस वाले आरोपी पक्ष से समझौते का दबाव बना रहे हैं. वहीं जमीन विवाद को लेकर चार दिन पहले मारपीट के मामले में जब पीड़ित पक्ष थाने में रिपोर्ट लिखवाने गए तो उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. डिप्टी एसपी विनोद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने जिन-जिन मामलों के बारे में बताया है उन सभी में जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच के आदेश संबंधित थाने और थानाधिकारी को दे दिए गए हैं.

नागौर. जिले की पाचौड़ी थाना पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई नहीं करने के गंभीर आरोप लगे हैं. पांचोड़ी थाने में तीन अलग-अलग मामलों में दर्ज मुकदमों में कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस के बाहर मौन प्रदर्शन किया.

नाराज लोगों ने एसपी ऑफिस के बाहर किया मौन प्रदर्शन

क्या है पूरा मामला

ग्रामीणों ने बताया कि पांचोड़ी पुलिस मुकदमों की कार्रवाई में लचरता दिखा रही है. परिवादी ने बताया कि 60 दिनों पहले थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया था. लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट में जिन दो लोगों के नाम दर्ज हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. परिवादी महिला और ग्रामीणों ने बताया कि 45 दिन पहले थाने में पाबुसर के देवाराम के खिलाफ गाली, गलौच और लज्जा भंग का केस दर्ज करवाया गया था. पुलिस ने धारा 504 और 354 के तहत मुकदमा भी दर्ज किया लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.

पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के फर्जी हस्ताक्षर वाला लेटर दिखाकर पीएमओ में काम करने की बात कहकर शादी करने वाला युवक गिरफ्तार

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस वाले आरोपी पक्ष से समझौते का दबाव बना रहे हैं. वहीं जमीन विवाद को लेकर चार दिन पहले मारपीट के मामले में जब पीड़ित पक्ष थाने में रिपोर्ट लिखवाने गए तो उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. डिप्टी एसपी विनोद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने जिन-जिन मामलों के बारे में बताया है उन सभी में जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच के आदेश संबंधित थाने और थानाधिकारी को दे दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.