खींवसर (नागौर). विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है. ऐसे में कांग्रेस और विपक्षी आरएलपी और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत चुनाव में झोंक रखी है. कांग्रेस के उम्मीदवार हरेंद्र मिर्धा बुधवार को मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने पिछले 11 साल से खींवसर विधानसभा क्षेत्र में विधायक रहे हनुमान बेनीवाल के कार्यकाल पर जमकर निशाना साधा. साथ ही पिछले 15 साल में खींवसर क्षेत्र में बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा के क्षेत्र में समस्याएं बताकर उन्हें दुरुस्त करने की बात कही.
हरेंद्र मिर्धा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहां मिर्धा परिवार के सदस्य ज्योति मिर्धा और रिछपाल मिर्धा भी एक साथ नजर आए. वहीं, जिले से उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के साथ अन्य सभी कांग्रेसी विधायक, प्रदेश सरकार के मंत्री हरीश चौधरी, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र राठौड़, सवाई सिंह, सहदेव चौधरी के साथ-साथ कई कांग्रेसियों को एक मंच पर लाकर इस चुनाव में एक होने का संदेश भी दिया गया.
पढ़ेंः नागौर: किसानों को नहीं मिला फसल का अनुदान
हरेंद्र मिर्धा ने इस मौके पर 1998 से 2003 में गहलोत सरकार के कार्यकाल में खुद के PWD मंत्री के तौर किये गए कार्यों को बताकर बेनीवाल बंधुओं के उस आरोप को भी नकार दिया जिसमें ये आरोप लगाया गया था कि उनको टिकट उनके पिता और दादा के नाम पर दिया गया है.