नागौर. मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस ने मात्र पांच दिनों के अंदर दो मामले पकड़े हैं. मंगलवार को इसी कड़ी में लाडनूं थाना पुलिस को लगातार दूसरी बार सफलता मिली है. लाडनूं थाना पुलिस ने अफीम लेकर पैदल जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पुलिस का कहना है कि चूरू जिले के बिलासी गांव का निवासी जगदीश दान गमछे की पोटली में छिपाकर अफीम लेकर हाइवे पर पैदल जा रहा था. पुलिस ने जब रुकवा कर चैक किया तो उसके पास एक गमछे की पोटली में 850 ग्राम अफीम मिली, जिसका बाजार मूल्य करीब 50 हजार रुपए है.
यह भी पढ़े: भाजपा मुख्यालय में होर्डिंग बदला, पहली बार पार्टी के होर्डिंग में नजर आए राजेंद्र राठौड़
आरोपी जगदीश दान को पुलिस नें तुरंत गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया है. गौरतलब है कि स्थानीय पुलिस ने चार दिन पूर्व 8 अगस्त को 26 किलो डोडा पोस्त की तस्करी के आरोप में एक स्कॉर्पियों कार सहित दो पंजाब के युवकों को मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में पकड़ा था, वे डोडा पोस्त लेकर पंजाब जा रहे थे.