कुचामनसिटी. कुचामन की चित्तावा थाना पुलिस ने फर्जी हस्ताक्षर कर रिपोर्ट तैयार करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पिछले साल 3 फरवरी को पीड़ित बलवीर पुत्र बन्नाराम निवासी सोमपुरा टोडास थाना चितावा ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें पीड़ित की ओर से बताया गया कि उनके खातेदारी की भूमि खसरा नंबर 23 और 26 पर पूसाराम पुत्र डालुराम, दीपाराम पुत्र डालुराम और रामस्वरूप पुत्र दीपाराम निवासी सोमपुरा टोडास ने पटवारी सुरेश गुणपाल से मिलकर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कराके मौका रिपोर्ट तैयार कराया था.
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि आरोपियों ने मिली भगत कर उसकी ढाणी से रास्ता निकालने के लिए बिना उसकी सहमति के फर्जी हस्ताक्षर कर मौका रिपोर्ट तैयार कराया था. ऐसे में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मौका रिपोर्ट पर प्रार्थी के किए गए हस्ताक्षर की फोरेंसिक यूनिट से साइंटिफिक जांच करवाई गई, जिसमें मौका रिपोर्ट पर हस्ताक्षर फर्जी पाया गया.
इसे भी पढे़ं - अलवर: फर्जी हस्ताक्षर कर 70 लाख रुपए का लोन उठाया, व्यवसायी संजय गुप्ता गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों पूसाराम पुत्र डालुराम, दीपाराम पुत्र डालुराम और रामस्वरूप पुत्र दीपाराम को दस्तयाब कर अनुसंधान किया गया. आखिरकार मामले में संलिप्तता पाने जाने पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया.
एफएसएल जांच में हुई पुष्टि - फर्जी हस्ताक्षर कर मौका रिपोर्ट तैयार करने के मामले का खुलासा एफएसएल जांच के बाद हुआ. उक्त मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया. थाना अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को जल्द ही रिमांड पर लिया जाएगा और उनसे पूछाताछ की जाएगी.