नागौर. राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल लगातार ट्वीट करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेर रहे हैं. इसके साथ ही पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का पक्ष ले रहे हैं. हनुमान बेनीवाल ने ताजा राजनीतिक उठापटक में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राजनीति का शिकार बताया है. जबकि गुरुवार को ट्वीट करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जाट, गुर्जर और मीणा समाज के कई वरिष्ठ नेताओं की राजनीतिक हत्या करने का भी आरोप लगाया है.
-
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने @INCRajasthan में उनके करीबी विधायको से दूरभाष पर बात करके उन्हें @ashokgehlot51 का साथ देने की बात कही,सीकर व नागौर जिले के एक एक जाट विधायको को राजे ने खुद इस मामले में बात करके @SachinPilot से दूरी बनाने को कहा जिसके पुख्ता प्रमाण हमारे पास है !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने @INCRajasthan में उनके करीबी विधायको से दूरभाष पर बात करके उन्हें @ashokgehlot51 का साथ देने की बात कही,सीकर व नागौर जिले के एक एक जाट विधायको को राजे ने खुद इस मामले में बात करके @SachinPilot से दूरी बनाने को कहा जिसके पुख्ता प्रमाण हमारे पास है !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने @INCRajasthan में उनके करीबी विधायको से दूरभाष पर बात करके उन्हें @ashokgehlot51 का साथ देने की बात कही,सीकर व नागौर जिले के एक एक जाट विधायको को राजे ने खुद इस मामले में बात करके @SachinPilot से दूरी बनाने को कहा जिसके पुख्ता प्रमाण हमारे पास है !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020
लेकिन अब बेनीवाल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर अंदरूनी गठजोड़ के आरोप लगाए हैं. हालांकि, वे अपने बयानों और सभाओं में पहले भी कई बार गहलोत-वसुंधरा पर मिलीजुली सरकार चलाने के आरोप लगा चुके हैं.
-
पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे @ashokgehlot51 की अल्पमत वाली सरकार को बचाने का पुरजोर प्रयास कर रही है,राजे द्वारा कोंग्रेस के कई विधायको को इस बारे में फोन भी किए गए !#गहलोत_वसुंधरा_गठजोड@AmitShah @AmitShahOffice @JPNadda @BJP4India @BJP4Rajasthan @RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे @ashokgehlot51 की अल्पमत वाली सरकार को बचाने का पुरजोर प्रयास कर रही है,राजे द्वारा कोंग्रेस के कई विधायको को इस बारे में फोन भी किए गए !#गहलोत_वसुंधरा_गठजोड@AmitShah @AmitShahOffice @JPNadda @BJP4India @BJP4Rajasthan @RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे @ashokgehlot51 की अल्पमत वाली सरकार को बचाने का पुरजोर प्रयास कर रही है,राजे द्वारा कोंग्रेस के कई विधायको को इस बारे में फोन भी किए गए !#गहलोत_वसुंधरा_गठजोड@AmitShah @AmitShahOffice @JPNadda @BJP4India @BJP4Rajasthan @RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020
लेकिन ताजा राजनीतिक उठापटक के बीच उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करके वसुंधरा राजे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मदद करने का आरोप लगाकर सीधा हमला बोला है.
एक ट्वीट में बेनीवाल का दावा है कि वसुंधरा राजे ने कांग्रेस में उनके करीबी विधायक को फोन करके अशोक गहलोत का साथ देने और सचिन पायलट से दूरी बनाने की बात कही है.
-
प्रदेश व देश की जनता वसुंधरा-गहलोत के आंतरिक गठजोड़ की कहानी को समझ चुकी है !#गहलोत_वसुंधरा_गठजोड़
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश व देश की जनता वसुंधरा-गहलोत के आंतरिक गठजोड़ की कहानी को समझ चुकी है !#गहलोत_वसुंधरा_गठजोड़
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020प्रदेश व देश की जनता वसुंधरा-गहलोत के आंतरिक गठजोड़ की कहानी को समझ चुकी है !#गहलोत_वसुंधरा_गठजोड़
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020
दूसरे ट्वीट में बेनीवाल लिखते हैं कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अशोक गहलोत की अल्पमत वाली सरकार को बचाने का पुरजोर प्रयास कर रही है.
वहीं, तीसरे ट्वीट में बेनीवाल ने अपने चिर परिचित अंदाज में लिखा है कि प्रदेश और देश की जनता वसुंधरा गहलोत के आंतरिक गठजोड़ की कहानी समझ चुकी है. इससे पहले किए गए दो ट्वीट में भी बेनीवाल ने माथुर आयोग प्रकरण, सीपी कोठारी को रीको निदेशक बनाने के मामले में लोकायुक्त की सिफारिशों और बजरी घोटाले का जिक्र करते हुए गहलोत-वसुंधरा पर गठजोड़ के आरोप दोहराए.
ये भी पढ़ें: राजस्थान की सियासी घटनाक्रम को हाईकोर्ट तक लेकर पहुंचे पायलट, जानिए ताजा राजनीतिक घटनाक्रम का पूरा हाल..
हनुमान बेनीवाल के बीते कुछ दिनों के ट्वीट बताते हैं कि वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर लगातार हमले कर रहे हैं और सचिन पायलट का साथ दे रहे है. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे की चुप्पी पर भी अब उन्होंने मोर्चा खोल दिया है.