ETV Bharat / state

ज्योति मिर्धा केवल चुनावों में आती हैं...बाद में उनका फोन स्विच ऑफ हो जाता है : हनुमान बेनीवाल

नागौर संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल आज नावां विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां ग्रामीण क्षेत्रों में बेनीवाल ने जनसंपर्क किया. ग्रामीण क्षेत्रों में बेनीवाल का लोगों ने जमकर स्वागत किया. इस दौरान बेनीवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर जमकर निशाना साधा. जनसंपर्क अभियान में उनके साथ पूर्व विधायक विजय सिंह चौधरी और पूर्व विधायक हरीश कुमावत भी रहे.

हनुमान बेनीवाल ने ज्योति मिर्धा पर साधा निशाना
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 11:01 AM IST

नागौर. हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को नावां विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. इस दौरान वह मंदिरों में धोक लगाते हुए नजर आए. बेनीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ज्योति मिर्धा ना तो किसी का नाम जानती है ना ही उसके पास कोई मुद्दे हैं और ना उसे भाषण देना आता है, एक एमपी के क्या काम होते हैं यह भी पता नहीं है. पहले भी वो नागौर की सांसद रही. लेकिन कोई भी काम नहीं किया. चुनावों के टाइम आती है फिर फोन स्विच ऑफ करके चली जायेगी.

हनुमान बेनीवाल ने ज्योति मिर्धा पर साधा निशाना

बेनीवाल ने उन्होंने ज्योति मिर्धा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नागौर में इन दिनों एक कहावत चल रही है कि भाई को भेजेंगे दिल्ली और बाई को भेजेंगे ससुराल. बाई चाली सासरिये फिल्म एक बार फिर से नागौर में 23 मई को रिलीज होगी. जिसकी निर्माता निर्देशक नागौर की जनता होगी.उन्होंने ज्योति मिर्धा पर तंज कसते हुए कहा कि ज्योति मिर्धा के दादाजी ने जो गड्ढे खोदे वो हम एक साल में भरेंगे और विकास के नए आयाम भी गढ़ेंगे.

हनुमान बेनीवाल ने युवाओं के मुद्दों पर खुलकर बोलते हुए कहा कि मैं आजतक युवाओं के लिए ही लड़ा हूं और आगे भी युवाओं के हक और अधिकारों के लिए लड़ता रहूंगा. दिल्ली गया तो सेंट्रल सर्विसेज के जितने भी पद हैं उनको भरवाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं तो यह चाहूंगा कि ऐसी पॉलिसी बनाई जाये कि संविदा पर लेने की बजाय डायरेक्ट रिक्त पदों निकालो और सीधी भर्ती करो. ताकि युवाओं को आंदोलन न करना पड़े. सोमवार को बेनीवाल ने भांवता, इंदोखा, भुणी, मुआना, राजलिया, श्यामगढ़, शिंभूपुरा, देवली, मिण्डा, मुंडहसोइ, लूणवा, चौसला, गुढ़ा, जावदी नगर, गोविंदी, बरजन, सोलयां, मारोठ, महाराजपुरा, भगवानपुरा, पांचोता, खाखड़की और नावा शहर में जनसंपर्क कर एनडीए के समर्थन में वोट करने की अपील की.

नागौर. हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को नावां विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया. इस दौरान वह मंदिरों में धोक लगाते हुए नजर आए. बेनीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ज्योति मिर्धा ना तो किसी का नाम जानती है ना ही उसके पास कोई मुद्दे हैं और ना उसे भाषण देना आता है, एक एमपी के क्या काम होते हैं यह भी पता नहीं है. पहले भी वो नागौर की सांसद रही. लेकिन कोई भी काम नहीं किया. चुनावों के टाइम आती है फिर फोन स्विच ऑफ करके चली जायेगी.

हनुमान बेनीवाल ने ज्योति मिर्धा पर साधा निशाना

बेनीवाल ने उन्होंने ज्योति मिर्धा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नागौर में इन दिनों एक कहावत चल रही है कि भाई को भेजेंगे दिल्ली और बाई को भेजेंगे ससुराल. बाई चाली सासरिये फिल्म एक बार फिर से नागौर में 23 मई को रिलीज होगी. जिसकी निर्माता निर्देशक नागौर की जनता होगी.उन्होंने ज्योति मिर्धा पर तंज कसते हुए कहा कि ज्योति मिर्धा के दादाजी ने जो गड्ढे खोदे वो हम एक साल में भरेंगे और विकास के नए आयाम भी गढ़ेंगे.

हनुमान बेनीवाल ने युवाओं के मुद्दों पर खुलकर बोलते हुए कहा कि मैं आजतक युवाओं के लिए ही लड़ा हूं और आगे भी युवाओं के हक और अधिकारों के लिए लड़ता रहूंगा. दिल्ली गया तो सेंट्रल सर्विसेज के जितने भी पद हैं उनको भरवाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं तो यह चाहूंगा कि ऐसी पॉलिसी बनाई जाये कि संविदा पर लेने की बजाय डायरेक्ट रिक्त पदों निकालो और सीधी भर्ती करो. ताकि युवाओं को आंदोलन न करना पड़े. सोमवार को बेनीवाल ने भांवता, इंदोखा, भुणी, मुआना, राजलिया, श्यामगढ़, शिंभूपुरा, देवली, मिण्डा, मुंडहसोइ, लूणवा, चौसला, गुढ़ा, जावदी नगर, गोविंदी, बरजन, सोलयां, मारोठ, महाराजपुरा, भगवानपुरा, पांचोता, खाखड़की और नावा शहर में जनसंपर्क कर एनडीए के समर्थन में वोट करने की अपील की.



हनुमान बेनीवाल का ज्योति मिर्धा पर तंज,



हनुमान बेनीवाल का ज्योति मिर्धा पर तंज,
ज्योति मिर्धा के दादा के नागौर में किये गड्ढों को हम एक साल में भरेंगे,
ज्योति मिर्धा केवल चुनावों में आती है और बाद में फोन स्विच ऑफ हो जाता है,
नावां विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कही बात।



एंकर - नागौर संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल आज नावां विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां ग्रामीण क्षेत्रो में बेनीवाल ने जनसंपर्क कर टायर के निशान पर मतदान करने की अपील की। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में बेनीवाल का कई स्थानों पर भारी स्वागत हुआ। दौरे के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक विजय सिंह चौधरी और पूर्व विधायक हरीश कुमावत भी बेनीवाल के साथ रहे। 

वीओ 01 - हनुमान बेनिवा आज नावां विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे इस दौरान मंदिरों में धोक लगाते भी नजर आए। इस दौरान बेनीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ज्योति मिर्धा ना तो किसी का नाम जानती है ना ही उसके पास कोई मुद्दे हैं और ना उसे भाषण देना आता है एक एमपी के क्या काम होते हैं यह भी पता नहीं पहले भी नागौर की सांसद रही तो कोई भी काम नहीं किया। चुनावों के टाइम आती है फिर फोन स्विच ऑफ करके चली जायेगी। उन्होंने ज्योति मिर्धा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नागौर में इन दिनों एक कहावत चल रही है है कि भाई को भेजेंगे दिल्ली और बाई को भेजेंगे ससुराल । बाई चाली सासरिये फ़िल्म एक बार फिर से नागौर में 23 मई को रिलीज होगी जिसकी निर्माता निर्देशक होगी नागौर की जनता।

बाईट 01 - हनुमान बेनीवाल


वीओ 02 - हनुमान बेनीवाल ने युवाओं के मुद्दों पर खुलकर बोलते हुए कहा कि मैं आजतक युवाओं के लिए ही लड़ा हु और आगे भी युवाओं के हक और अधिकारों के लिए लड़ता रहूंगा। दिल्ली गया तो सेंट्रल सर्विसेज के जितने भी पद हैं उनको भरवाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं तो यह चाहूंगा कि ऐसी पॉलिसी बन जाये कि संविदा पर लेने की बजाय डायरेक्ट वेकेंसी निकालो और सीधी भर्ती करो ताकि युवाओं को आंदोलन ना करना पड़े। उन्होंने ज्योति मिर्धा पर तंज कसते हुए कहा कि ज्योति मिर्धा के दादाजी ने जो गड्ढे खोदे वो हम एक साल में भरेंगे और विकास के नए आयाम भी गढ़ेंगे। 

बाईट 02 - हनुमान बेनीवाल



वीओ एफ़ - आज अपने दौरे में बेनीवाल ने भांवता,इंदोखा, भुणी, मुआना, राजलिया, श्यामगढ़, शिंभूपुरा, देवली, मिण्डा, मुंडहसोइ, लूणवा, चौसला, गुढ़ा, जावदी नगर, गोविंदी, बरजन, सोलयां, मारोठ, महाराजपुरा, भगवानपुरा, पांचोता, खाखड़की और नावा शहर में जनसंपर्क कर एनडीए के समर्थन में वोट करने की अपील की ।
-----------------------------------------------------

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.