जयपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी महासंग्राम के बीच शुक्रवार को राजभवन और सरकार के बीच टकराव की स्थिति बन गई. सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह विधानसभा का सत्र बुलाना चाहते हैं, लेकिन राजभवन इसकी इजाजत नहीं दे रहा है. मामले को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्यपाल और राजभवन के संदर्भ में दिए गए बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
-
जिस तरह आज @ashokgehlot51 जी ने राजभवन को जनता द्वारा घेर लेने की बात कही,मैं गहलोत जी आपसे यह कहना चाहता हूं कि जिस दिन हमने आह्वान किया उस दिन जनता आपको अपदस्थ करने के लिए सड़को पर आ जायेगी !@RajBhavanJaipur @RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जिस तरह आज @ashokgehlot51 जी ने राजभवन को जनता द्वारा घेर लेने की बात कही,मैं गहलोत जी आपसे यह कहना चाहता हूं कि जिस दिन हमने आह्वान किया उस दिन जनता आपको अपदस्थ करने के लिए सड़को पर आ जायेगी !@RajBhavanJaipur @RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 24, 2020जिस तरह आज @ashokgehlot51 जी ने राजभवन को जनता द्वारा घेर लेने की बात कही,मैं गहलोत जी आपसे यह कहना चाहता हूं कि जिस दिन हमने आह्वान किया उस दिन जनता आपको अपदस्थ करने के लिए सड़को पर आ जायेगी !@RajBhavanJaipur @RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 24, 2020
बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा राज्यपाल को लेकर इस तरह बयान देना लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान है. उन्होंने अशोक गहलोत से आह्वान करते हुए कहा है कि अगर उनमें जरा सी भी नैतिकता बची हुई है तो वह स्वयं आगे आकर त्यागपत्र दें.
-
टिड्डी ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया और राजस्थान के सीएम @ashokgehlot51 ने जनता के प्रति खुद के दायित्व को भुलाकर किसान विरोधी होने का प्रमाण दिया, राजस्थान की जनता उन्हें कभी माफ नही करेगी !@RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">टिड्डी ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया और राजस्थान के सीएम @ashokgehlot51 ने जनता के प्रति खुद के दायित्व को भुलाकर किसान विरोधी होने का प्रमाण दिया, राजस्थान की जनता उन्हें कभी माफ नही करेगी !@RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 24, 2020टिड्डी ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया और राजस्थान के सीएम @ashokgehlot51 ने जनता के प्रति खुद के दायित्व को भुलाकर किसान विरोधी होने का प्रमाण दिया, राजस्थान की जनता उन्हें कभी माफ नही करेगी !@RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 24, 2020
सांसद बेनीवाल ने ट्विट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने मीडिया के समक्ष जनता द्वारा राजभवन को घेरने की जो बात कही उससे साफ जाहिर है कि उनकी सरकार अल्पमत में है. मुख्यमंत्री बौखलाहट में राज्यपाल और राजभवन की गरिमा को भी भुला चुके हैं. सांसद ने कहा कि महामारी एक्ट प्रभावी है, ऐसे में पहले राज्य सभा चुनाव और अब विगत कई दिनों से विधायकों और मंत्रियो की पांच सितारा होटल में बाड़ाबंदी कर रखी है जो एक्ट का उल्लंघन है.
-
महामारी एक्ट प्रभावी है,उसके बावजूद मंत्रियो व विधायको की एक जगह बाड़ाबंदी करके @ashokgehlot51 जी स्वयं नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है ! राजभवन को घेरने की बात कहकर गहलोत जी ने राज्यपाल पद व राजभवन की मर्यादा के खिलाफ बात कही है जो उनके अल्पमत वाले शासन की बौखलाहट है !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">महामारी एक्ट प्रभावी है,उसके बावजूद मंत्रियो व विधायको की एक जगह बाड़ाबंदी करके @ashokgehlot51 जी स्वयं नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है ! राजभवन को घेरने की बात कहकर गहलोत जी ने राज्यपाल पद व राजभवन की मर्यादा के खिलाफ बात कही है जो उनके अल्पमत वाले शासन की बौखलाहट है !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 24, 2020महामारी एक्ट प्रभावी है,उसके बावजूद मंत्रियो व विधायको की एक जगह बाड़ाबंदी करके @ashokgehlot51 जी स्वयं नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है ! राजभवन को घेरने की बात कहकर गहलोत जी ने राज्यपाल पद व राजभवन की मर्यादा के खिलाफ बात कही है जो उनके अल्पमत वाले शासन की बौखलाहट है !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 24, 2020
उन्होंने आगे लिखा है कि यह जाहिर करता है कि सीएम लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पांच सितारा होटलों से चल रही है. जनता काम के लिए त्रस्त है ऐसे में सरकार पूर्ण रूप से असंवैधानिक रूप से काम कर रही है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान है. सांसद ने कहा कि आज सीएम गहलोत राजभवन का घेराव करने की बात कह रहे हैं. लेकिन अगर हमने आह्वान कर दिया तो जनता गहलोत को अपदस्थ करने के लिए सड़कों पर आ जायेगी.
-
आज सीएम @ashokgehlot51 द्वारा आज राजभवन पर उँगली उठाई गई जो पूर्ण रूप से अनुचित व गैर लोकतांत्रिक है,सीएम को नैतिकता के नाते स्वयं आगे आकर त्याग पत्र दे देना चाहिए !@RajBhavanJaipur
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज सीएम @ashokgehlot51 द्वारा आज राजभवन पर उँगली उठाई गई जो पूर्ण रूप से अनुचित व गैर लोकतांत्रिक है,सीएम को नैतिकता के नाते स्वयं आगे आकर त्याग पत्र दे देना चाहिए !@RajBhavanJaipur
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 24, 2020आज सीएम @ashokgehlot51 द्वारा आज राजभवन पर उँगली उठाई गई जो पूर्ण रूप से अनुचित व गैर लोकतांत्रिक है,सीएम को नैतिकता के नाते स्वयं आगे आकर त्याग पत्र दे देना चाहिए !@RajBhavanJaipur
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 24, 2020
उन्होंने जारी प्रेस बयानों में कहा कि टिड्डी से किसान त्रस्त है और सीएम गहलोत प्रदेश की जनता और किसानों को भगवान भरोसे छोड़कर लोकतंत्र की भावना से खिलवाड़ करके खुद की कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं.