ETV Bharat / state

डोटासरा रिश्तेदारों को पास करवा सकते हैं, खुद को गिनती नहीं आती इसलिए पंचायत चुनाव का प्रतिशत नहीं निकाल पाए : गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने गहलोत सरकार (Gehlot government) और गोविंद सिंह डोटासरा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पंचायत चुनाव रिजल्ट को लेकर कहा कि डोटासरा को खुद को गिनती नहीं आती इसलिए प्रतिशत नहीं निकाल पाए.

Gajendra Singh Shekhawat, Nagore news
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रहे कुचामन दौरे पर
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 7:55 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 9:55 PM IST

नागौर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने डोटासरा के बयान पर पलटवार किया है. शेखावत ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) सिर्फ आलाकमान को खुश करने वाले बयान देते हैं. फिर वो आरएएस को लेकर हो या अन्य बयान हो. इतना ही नहीं पंचायत चुनाव की गणित डोटासरा से नहीं हो पा रही है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को पंजाब प्रभारी बनने के बाद जयपुर एरपोर्ट (Gajendra Singh Shekhawat in Jaipur) पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया. शेखावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली स्थिति इन दिनों पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की हो रही है. उनके सामने दिक्कत यह है कि वो पीसीसी अध्यक्ष का पद बचाए या फिर मंत्री पद बचाए. इस लिए वो इस अपने पद को बचाने के लिए कुछ भी बयान दे रहे हैं. ये बयान सिर्फ और सिर्फ आलाकमान को खुश करने के लिए दे रहे हैं.

पंचायत चुनावों के परिणाम (Rajasthan Panchyat election result) पर डोटासरा के बयान पर भी गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि उनको गिनती नहीं आती और प्रतिशत निकालना नहीं आता. जिस तरीके से उन्होंने अपने रिश्तेदारों को पास कराया है. उसी तरह से उसी गणित में पास हुए हैं. उनके अंकतालिका देखनी पड़ेगी कि उनके कितने नंबर मैथमेटिक्स में आए थे. उन्हें प्रतिशत निकालना आता है या नहीं.

शेखावत ने पंजाब चुनाव का प्रभार मिलने को लेकर कहा कि भाजपा संगठन के आधार पर चुनाव लड़ती है. पंजाब में बूथ स्तर पर भाजपा बहुत मजबूत है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की लोक कल्याणकारी योजनाओं पर लोगों का विश्वास है. उस विश्वास को पुनः स्थापित करेंगे. हम लोग मिलकर काम करेंगे. बाड़मेर, जालोर, सिरोही, पाली, जोधपुर और नागौर का दौरा करके आया हूं. 2 दिन में 5 जिलों का दौरा करके आया हूं. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जनता कांग्रेस की वर्तमान सरकार से तंग आ चुकी है. इसके समाप्ति के दिन आ गए हैं.

जिन वादों पर सरकार आई थी...उसे पूरा नहीं कर पाए गहलोतः गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत नागौर के कुचामन पहुंचे, जहां उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधा. शेखवात ने कहा कि राजस्थान की जनता ने ढाई साल पहले प्रदेश कांग्रेस सरकार से उम्मीदें लगाई थी, वो पूरी नहीं हो पाई है. जिन वायदों के साथ कांग्रेस सत्ता में आई थी. वो वह वायदे सरकार आज तक पूरे नहीं कर पाई है.

कुचामन बायपास पर भारी तादाद में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक हरीश कुमावत, भाजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ. रजनी गावड़िया, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ. राजाराम प्रजापति सहित कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रहे कुचामन दौरे पर

मीडिया से बातचीत में गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat Kuchaman visit) ने आरपीएस वीडियो वायरल मामले में प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. सूबे में कानून और व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. यही नहीं पुलिस अधिकारियों पर भी पॉक्सो एक्ट में मामले दर्ज हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें. इंतजार हुआ खत्म ! 9 जिलों में भाजयुमो अध्यक्षों की घोषणा, जयपुर में सुरेंद्र सिंह को मिली जिम्मेदारी, अब सवाई माधोपुर शेष...

उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ दुष्कर्म के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं और जनता खौफ के साए में जीने को मजबूर है. खनन माफिया पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों तक पर हमले कर रहे हैं.

राजस्थान में अपराधियों को बंदूक की नोक पर जेल से छुड़ाकर ले जाया जा रहा है. ऐसा वक्त राजस्थान की जनता ने आज तक नहीं देखा है. ऐसे में राजस्थान की जनता ने आगामी 2 साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कुराज को खत्म करने का संकल्प ले चुकी हैं

नागौर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने डोटासरा के बयान पर पलटवार किया है. शेखावत ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) सिर्फ आलाकमान को खुश करने वाले बयान देते हैं. फिर वो आरएएस को लेकर हो या अन्य बयान हो. इतना ही नहीं पंचायत चुनाव की गणित डोटासरा से नहीं हो पा रही है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को पंजाब प्रभारी बनने के बाद जयपुर एरपोर्ट (Gajendra Singh Shekhawat in Jaipur) पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया. शेखावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली स्थिति इन दिनों पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की हो रही है. उनके सामने दिक्कत यह है कि वो पीसीसी अध्यक्ष का पद बचाए या फिर मंत्री पद बचाए. इस लिए वो इस अपने पद को बचाने के लिए कुछ भी बयान दे रहे हैं. ये बयान सिर्फ और सिर्फ आलाकमान को खुश करने के लिए दे रहे हैं.

पंचायत चुनावों के परिणाम (Rajasthan Panchyat election result) पर डोटासरा के बयान पर भी गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि उनको गिनती नहीं आती और प्रतिशत निकालना नहीं आता. जिस तरीके से उन्होंने अपने रिश्तेदारों को पास कराया है. उसी तरह से उसी गणित में पास हुए हैं. उनके अंकतालिका देखनी पड़ेगी कि उनके कितने नंबर मैथमेटिक्स में आए थे. उन्हें प्रतिशत निकालना आता है या नहीं.

शेखावत ने पंजाब चुनाव का प्रभार मिलने को लेकर कहा कि भाजपा संगठन के आधार पर चुनाव लड़ती है. पंजाब में बूथ स्तर पर भाजपा बहुत मजबूत है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की लोक कल्याणकारी योजनाओं पर लोगों का विश्वास है. उस विश्वास को पुनः स्थापित करेंगे. हम लोग मिलकर काम करेंगे. बाड़मेर, जालोर, सिरोही, पाली, जोधपुर और नागौर का दौरा करके आया हूं. 2 दिन में 5 जिलों का दौरा करके आया हूं. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जनता कांग्रेस की वर्तमान सरकार से तंग आ चुकी है. इसके समाप्ति के दिन आ गए हैं.

जिन वादों पर सरकार आई थी...उसे पूरा नहीं कर पाए गहलोतः गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत नागौर के कुचामन पहुंचे, जहां उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधा. शेखवात ने कहा कि राजस्थान की जनता ने ढाई साल पहले प्रदेश कांग्रेस सरकार से उम्मीदें लगाई थी, वो पूरी नहीं हो पाई है. जिन वायदों के साथ कांग्रेस सत्ता में आई थी. वो वह वायदे सरकार आज तक पूरे नहीं कर पाई है.

कुचामन बायपास पर भारी तादाद में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक हरीश कुमावत, भाजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ. रजनी गावड़िया, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ. राजाराम प्रजापति सहित कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रहे कुचामन दौरे पर

मीडिया से बातचीत में गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat Kuchaman visit) ने आरपीएस वीडियो वायरल मामले में प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. सूबे में कानून और व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. यही नहीं पुलिस अधिकारियों पर भी पॉक्सो एक्ट में मामले दर्ज हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें. इंतजार हुआ खत्म ! 9 जिलों में भाजयुमो अध्यक्षों की घोषणा, जयपुर में सुरेंद्र सिंह को मिली जिम्मेदारी, अब सवाई माधोपुर शेष...

उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ दुष्कर्म के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं और जनता खौफ के साए में जीने को मजबूर है. खनन माफिया पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों तक पर हमले कर रहे हैं.

राजस्थान में अपराधियों को बंदूक की नोक पर जेल से छुड़ाकर ले जाया जा रहा है. ऐसा वक्त राजस्थान की जनता ने आज तक नहीं देखा है. ऐसे में राजस्थान की जनता ने आगामी 2 साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कुराज को खत्म करने का संकल्प ले चुकी हैं

Last Updated : Sep 10, 2021, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.