ETV Bharat / state

महिला के पेट से निकली 6 किलो की गांठ, लंबे समय से थी पेट दर्द से परेशान

नागौर के मेड़ता में एक महिला के पेट से ऑपरेशन कर छह किलो 800 ग्राम वजनी जटिल गांठ को निकाला गया. फिलहाल महिला स्वस्थ है और उसे चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है.

Successful operation done by doctors
Successful operation done by doctors
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 22, 2023, 1:58 PM IST

कुचामनसिटी. आधुनिक चिकित्सा पद्धति के विस्तार के कारण आज बड़े शहरों की तरह ही छोटे शहरों में भी मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल रहा है. जिसकी ताजा बानगी नागौर के मेड़ता में देखने को मिली. शहर के भट्टा तिराहा कॉलेज रोड पर स्थित चौधरी भीखाराम नैनी देवी मेमोरियल विनायक रूप हॉस्पिटल में के एमडी डॉ. कपिल राज लटियाल के निर्देशन में चिकित्सकों की टीम ने सालों से पेट दर्द से परेशान एक महिला का जटिल ऑपरेशन किया. वहीं, ऑपरेशन करके महिला के पेट से छह किलो 800 ग्राम वजनी जटिल गांठ को निकाला गया.

अस्पताल की ओर से बताया गया कि पाली जिले के केकिनड़ा निवासी एक महिला पिछले लंबे समय से पेट दर्द से परेशान थी. उसके परिजन जोधपुर, अजमेर सहित अन्य बड़े शहरों में उसका उपचार करा चुके थे, लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिल रही थी. आखिरकार वो यहां इलाज के लिए आए, जहां सर्जन डॉ. हनुमान सहाय बुनकर ने परिजनों को जांच के बाद ऑपरेशन कराने की सलाह दी. साथ ही बताया कि महिला के ऑपरेशन के दौरान गर्भाशय के पास अंडाशय से 6 किलो 800 ग्राम वजनी गांठ को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें - SMS अस्पताल के डॉक्टर्स का कारनामा, शाहरूख की हुई ओपन हार्ट सर्जरी, पढ़ें पूरी खबर

हॉस्पिटल के एमडी व संचालक डॉ. कपिल राज लटियाल ने बताया कि इस सफल ऑपरेशन में डॉ. हनुमान सहाय बुनकर के साथ ही एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. मोहन राम, डॉ एसके वर्मा और ओटी सहायक अशफाक कोहिनूर, सूर्य प्रताप सिंह, संतोष चौधरी सहित टीम के अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई. आगे उन्होंने बताया कि विनायक हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज होता है.

कुचामनसिटी. आधुनिक चिकित्सा पद्धति के विस्तार के कारण आज बड़े शहरों की तरह ही छोटे शहरों में भी मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल रहा है. जिसकी ताजा बानगी नागौर के मेड़ता में देखने को मिली. शहर के भट्टा तिराहा कॉलेज रोड पर स्थित चौधरी भीखाराम नैनी देवी मेमोरियल विनायक रूप हॉस्पिटल में के एमडी डॉ. कपिल राज लटियाल के निर्देशन में चिकित्सकों की टीम ने सालों से पेट दर्द से परेशान एक महिला का जटिल ऑपरेशन किया. वहीं, ऑपरेशन करके महिला के पेट से छह किलो 800 ग्राम वजनी जटिल गांठ को निकाला गया.

अस्पताल की ओर से बताया गया कि पाली जिले के केकिनड़ा निवासी एक महिला पिछले लंबे समय से पेट दर्द से परेशान थी. उसके परिजन जोधपुर, अजमेर सहित अन्य बड़े शहरों में उसका उपचार करा चुके थे, लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिल रही थी. आखिरकार वो यहां इलाज के लिए आए, जहां सर्जन डॉ. हनुमान सहाय बुनकर ने परिजनों को जांच के बाद ऑपरेशन कराने की सलाह दी. साथ ही बताया कि महिला के ऑपरेशन के दौरान गर्भाशय के पास अंडाशय से 6 किलो 800 ग्राम वजनी गांठ को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें - SMS अस्पताल के डॉक्टर्स का कारनामा, शाहरूख की हुई ओपन हार्ट सर्जरी, पढ़ें पूरी खबर

हॉस्पिटल के एमडी व संचालक डॉ. कपिल राज लटियाल ने बताया कि इस सफल ऑपरेशन में डॉ. हनुमान सहाय बुनकर के साथ ही एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. मोहन राम, डॉ एसके वर्मा और ओटी सहायक अशफाक कोहिनूर, सूर्य प्रताप सिंह, संतोष चौधरी सहित टीम के अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई. आगे उन्होंने बताया कि विनायक हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.