कुचामनसिटी. नवगठित डीडवाना कुचामन जिले के जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा शनिवार को अचानक डीडवाना शहर के राजकीय बागड़ जिला चिकित्सालय पहुंचे. बागड़ चिकित्सालय के औचक निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड, मेडिकल वार्ड, ब्लड बैंक, सर्जिकल वार्ड, ट्रॉमा सेंटर और विभिन्न व्यवस्थाओं का जिला कलेक्टर ने जायजा लिया.
अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने अस्पताल में विभिन्न तरह की कमियों को पाया. जिसमें पूर्ण रूप से सफाई व्यवस्था नहीं होना, अस्पताल की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था जैसी समस्याएं शामिल रहीं. वहीं कई डाक्टर व कर्मचारी अस्पताल में जिला कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान मौजूद नहीं मिले. इसे लेकर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जताई है.
पढ़ें: एक्शन में सीएम भजनलाल, SMS अस्पताल में औचक निरीक्षण, अधीक्षक सहित सीनियर डॉक्टर नदारद
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यवस्थाओं को सुधारा जाए. कलेक्टर ने बदहाल सफाई व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर सभी को फटकार लगाई. साथ में जिला कलेक्टर ने मरीजों से भी बात की. उन्होंने मरीजों से अस्पताल में इलाज, दवाइयों और व्यवस्थाओं को लेकर लोगों से राय जानी. कलेक्टर ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि अस्पताल में वैसे तो सभी तरह की सुविधाएं हैं. हालांकि उनमें सुधार की गुंजाइश है. इसे लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही उन्होंने अतिरिक्त सुविधाएं जुटाने का भी आश्वासन दिया.