नागौर. जिले के मेड़ता सिटी के विष्णु सागर में शुक्रवार सुबह को एक युवक का तैरता हुआ शव मिला (Dead body of young man found floating in pond) है. युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचना सुरेंद्र निवासी संगम विहार कॉलोनी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार कुछ लोगों को तालाब में शव तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर सीआई राजवीर सिंह मौके पर पहुंचे और गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकलवाया.
सीआई राजवीर शेखावत ने बताया कि सुबह एक युवक के तालाब में डूबने की सूचना मिली थी. वह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पहुंचे, फिर गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला. मृतक युवक की शिनाख्त कर ली गई है. उन्होंने बताया मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी गई है. मृतक के परिजन मेड़ता सीएचसी स्थित मोर्चरी पहुंचे हैं. परिवार वालों ने बताया की युवक सुरेंद्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था.
पढ़े:झालावाड़: 30 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद तालाब में मिला लापता विवाहिता का शव