नागौर. शहर के लोग लावारिस गोवंश की समस्या से परेशान हैं. शहर की सड़कों पर घूमते लावारिस गोवंश वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. इसके साथ ही लावारिस गोवंश के आपस में झगड़ने के कारण भी कई बार दुकानदारों और वाहन चालकों को काफी नुकसान होता है. आलम यह है की नागौर की कोई भी मुख्य सड़क या मोहल्ला इस परेशानी से अछूता नहीं है.
नगर परिषद की ओर से इन दिनों लावारिस गोवंश को पकड़कर नंदी शाला भेजने का अभियान चलाया जा रहा है. नगर परिषद के सभापति मांगीलाल भाटी का दावा है की शहर में जहां कहीं भी लावारिस गोवंश की समस्या की शिकायत मिलती है. वहां टीम भेजकर गोवंश को पकड़ा जा रहा है और नंदीशाला भेज दिया जा रहा है. लेकिन नागौर की सड़कों के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में घूमते लावारिस गोवंश सभापति के इस दावे को धता बताते हुए दिख रहे हैं.
हालांकि, सभापति का यह भी कहना है की बारिश के बाद के दिनों में गांवों से लोगों की ओर से लावारिस गोवंश को लाकर शहर में छोड़ने की समस्या ज्यादा परेशानी पैदा कर रही है. उनका यह भी कहना है कि लावारिस गोवंश को पकड़ने के अभियान में तेजी लाई जाएगी.