ETV Bharat / state

नागौरः आचार्य विद्यासागर के 53वें दीक्षा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन - राजस्थान न्यूज

नागौर में मारोठ गांव में जैन संत आचार्य विद्यासागर के 53वें दीक्षा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 40 लोगों ने 40 यूनिट रक्तदान किया. साथ ही इस मौके पर गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गई.

Nagaur News, Rajasthan News
आचार्य विद्यासागर के दीक्षा दिवस पर लोगों ने किया रक्तदान
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 7:17 PM IST

नागौर. जिले के मारोठ गांव के जैन भवन में गुरुवार को जैन संत आचार्य विद्यासागर के 53वें दीक्षा दिवस पर स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें गांव के लोगों ने उत्साह से रक्तदान किया. पुरुषों और युवाओं के साथ ही महिलाओं ने भी इस शिविर में अपनी भागीदारी निभाई. सुबह 10 बजे से 2 बजे तक लगाए गए इस शिविर में गांव के 40 लोगों ने 40 यूनिट रक्तदान किया.

आचार्य विद्यासागर के दीक्षा दिवस पर लोगों ने किया रक्तदान

आयोजन समिति के अनुसार, जैन संत आचार्य विद्यासागर के 53वें दीक्षा दिवस के अवसर पर ये रक्तदान शिविर लगाया गया है. शिविर में रक्तदान करने से पहले आचार्य विद्यासागर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही उनकी आत्मा को शांति देने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया. इसके बाद पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी उत्साह पूर्वक रक्तदान किया. कई लोग तो अपने पूरे परिवार के साथ रक्तदान के लिए पहुंचे. वहीं, इस दौरान कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जारी नियमों का भी पूरी ख्याल रखा गया.

Nagaur News, Rajasthan News
रक्तदान करने आए लोगों को किया गया सम्मानित

पढ़ेंः कोरोना इलाज को लेकर सरकार और अस्पताल एसोसिएशन आमने-सामने, IMA ने दिया ये तर्क

इस मौके पर अतिथियों ने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया और ग्रामीणों से आह्वान किया कि, ऐसे आयोजनों में अधिक से अधिक भागीदारी निभाकर हम जरूरत पड़ने पर किसी की जान बचा सकते हैं. साथ ही शिविर में रक्तदान करने आए लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. नावां सोशल सर्विस सोसायटी के लुकमान शाह, नारायण वैष्णव, मोतीलाल मोरवाल, दिनेश जैन, रानी जैन और हितेश जैन सहित कई लोग वहां मौजूद रहे.

नागौर. जिले के मारोठ गांव के जैन भवन में गुरुवार को जैन संत आचार्य विद्यासागर के 53वें दीक्षा दिवस पर स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें गांव के लोगों ने उत्साह से रक्तदान किया. पुरुषों और युवाओं के साथ ही महिलाओं ने भी इस शिविर में अपनी भागीदारी निभाई. सुबह 10 बजे से 2 बजे तक लगाए गए इस शिविर में गांव के 40 लोगों ने 40 यूनिट रक्तदान किया.

आचार्य विद्यासागर के दीक्षा दिवस पर लोगों ने किया रक्तदान

आयोजन समिति के अनुसार, जैन संत आचार्य विद्यासागर के 53वें दीक्षा दिवस के अवसर पर ये रक्तदान शिविर लगाया गया है. शिविर में रक्तदान करने से पहले आचार्य विद्यासागर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही उनकी आत्मा को शांति देने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया. इसके बाद पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी उत्साह पूर्वक रक्तदान किया. कई लोग तो अपने पूरे परिवार के साथ रक्तदान के लिए पहुंचे. वहीं, इस दौरान कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जारी नियमों का भी पूरी ख्याल रखा गया.

Nagaur News, Rajasthan News
रक्तदान करने आए लोगों को किया गया सम्मानित

पढ़ेंः कोरोना इलाज को लेकर सरकार और अस्पताल एसोसिएशन आमने-सामने, IMA ने दिया ये तर्क

इस मौके पर अतिथियों ने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया और ग्रामीणों से आह्वान किया कि, ऐसे आयोजनों में अधिक से अधिक भागीदारी निभाकर हम जरूरत पड़ने पर किसी की जान बचा सकते हैं. साथ ही शिविर में रक्तदान करने आए लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. नावां सोशल सर्विस सोसायटी के लुकमान शाह, नारायण वैष्णव, मोतीलाल मोरवाल, दिनेश जैन, रानी जैन और हितेश जैन सहित कई लोग वहां मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.