ETV Bharat / state

कुचामन में भाजपा पार्षद अशोक चावला ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - पार्षद अशोक चावला

कुचामन सिटी के वार्ड संख्या 7 के पार्षद अशोक चावला ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली. फिलहाल, घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

councilor Ashok Chawla dies by suicide
councilor Ashok Chawla dies by suicide
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2023, 5:37 PM IST

कुचामन में भाजपा पार्षद ने की खुदकुशी

कुचामन सिटी (नागौर). कुचामन सिटी नगर परिषद के वार्ड 7 के पार्षद अशोक चावला ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय भेज दिया. वहीं, मामले में थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि पार्षद पिछले दो दिनों से अपने कमरे में खुद को बंद किए हुए थे. इसी बीच मंगलवार सुबह मृतक पार्षद ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस को भी अपडेट किया था. इसके बाद दोपहर के दौरान उन्होंने खुदकुशी कर ली. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इघटना की जानकारी के बाद नगर परिषद के सभापति आसिफ खान, उपसभापति हेमराज सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे.

कारणों का नहीं हुआ खुलासा : फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर पार्षद ने ये कदम क्यों उठाया. वहीं, पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह के चलते खुदकुशी करने का मामला प्रतीत हो रहा है.

इसे भी पढ़ें - Suicide in Kota : चाचा के घर पर रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी, कमरे से मिला सुसाइड नोट

घर के पास उमड़ी भीड़ : पार्षद की खुदकुशी की सूचना के बाद से ही उनके घर के सामने रिश्तेदारों और स्थानीय बाशिंदों की भीड़ लगी हुई है. इधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

कुचामन में भाजपा पार्षद ने की खुदकुशी

कुचामन सिटी (नागौर). कुचामन सिटी नगर परिषद के वार्ड 7 के पार्षद अशोक चावला ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय भेज दिया. वहीं, मामले में थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि पार्षद पिछले दो दिनों से अपने कमरे में खुद को बंद किए हुए थे. इसी बीच मंगलवार सुबह मृतक पार्षद ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस को भी अपडेट किया था. इसके बाद दोपहर के दौरान उन्होंने खुदकुशी कर ली. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इघटना की जानकारी के बाद नगर परिषद के सभापति आसिफ खान, उपसभापति हेमराज सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे.

कारणों का नहीं हुआ खुलासा : फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर पार्षद ने ये कदम क्यों उठाया. वहीं, पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह के चलते खुदकुशी करने का मामला प्रतीत हो रहा है.

इसे भी पढ़ें - Suicide in Kota : चाचा के घर पर रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी, कमरे से मिला सुसाइड नोट

घर के पास उमड़ी भीड़ : पार्षद की खुदकुशी की सूचना के बाद से ही उनके घर के सामने रिश्तेदारों और स्थानीय बाशिंदों की भीड़ लगी हुई है. इधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.