ETV Bharat / state

अगर नहीं चुकाया बिजली बिल तो सरकारी विभागों के कनेक्शन कटेंगे

अजमेर विद्युत वितरण निगम मार्च के अंतिम महीने में बकाया ना देने वाले सरकारी विभागों के बिजली कनेक्शन जल्द ही काटना शुरू करेगा.

author img

By

Published : Mar 26, 2019, 2:24 PM IST

सरकारी विभागों में बकाया विद्युत का बिल

.
नागौर.अजमेर विद्युत वितरण निगम मार्च के अंतिम महीने में बकाया वसूली को लेकर सरकारी विभाग के जल्दी कनेक्शन काटने शुरू करेगा. मार्च अंत तक जिले में बकाया सूची पर नजर डाले तो सामान्य उपभोक्ता के मुकाबले अब सरकारी महकमों के बिल बकाया है.

सरकारी विभागों में बकाया विद्युत का बिल

अजमेर विद्युत वितरण निगम के नागौर सर्किल में सरकारी महकमों सबसे ज्यादा बकाया इन दिनों में विद्युत निगम का है बकाया राशि तो ₹21 करोड सिर्फ जलदाय विभाग में है विद्युत विभाग के अधिकारियों की मानें तो बकाया राशि के लिए पब्लिक सर्विस के इन विभागों की बिजली काटने में भी अब नहीं हिचकेगा

सरकारी विभागों की बकाया को लेकर विद्युत विभाग वसूली करने में अब तक फेल रहा है. सोमवार मार्च 25 तक विद्युत निगम ने जिले में अपने बकाया 229 में से 131 करोड़ रुपए वसूलने की सफलता को प्राप्त कर लिया है.वहीं बकाया 98 में से 56 करोड़ रुपए नागौर जिले के विभिन्न सरकारी महकमों में बकाया लगातार चल रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक सर्वाधिक बकाया सूची में जलदाय विभाग में 21 करोड़ रुपए से भी अधिक बकाया चल रहा है. बकाया वसूली को लेकर विद्युत निगम इस विभाग की अगर पूर्णता बिजली काट देगा तो नागौर जिले में बड़ा जल संकट उभरकर सामने आएगा.. विघुत विभाग के बाद की सूची में नागौर जिले के पंचायती राज की स्थापना की नींव रखने वाली ग्राम पंचायत में बकाया है इनमें से ₹10 करोड 44 लाख बकाया चल रहे हैं.

यह है बकाया विभाग
जलदाय विभाग के 21 करोड़ 83 लाख 20 हजार रुपये

स्टेट लाइट का बकाया 9 करोड़ 40 लाख 72 हजार रुपये

ग्राम पचायतों के 40 करोड. 44 लाख 48 हजार

नागौर जिला पुलिस विभाग के 38 लाख 36000 हजार

जिला प्रशासन के 38 लाख 58000 हजाररुपए

जे जे वाई विभाग में ₹10 करोड 17 लाख 23000 हजार

विभिन्न विभागों में 1 करोड़ 55 लाख 95 हजार बकाया चल रहे हैं. वहीं नागौर व्रत के अधीक्षण अभियंता आर बी सिंह का कहना है कि बकाया वसूली को लेकर हर संभव प्रयास किया जा चुका है. वहीं पिछले वर्ष के मुकाबले फिलहाल कमी वसूली हुई है.


.
नागौर.अजमेर विद्युत वितरण निगम मार्च के अंतिम महीने में बकाया वसूली को लेकर सरकारी विभाग के जल्दी कनेक्शन काटने शुरू करेगा. मार्च अंत तक जिले में बकाया सूची पर नजर डाले तो सामान्य उपभोक्ता के मुकाबले अब सरकारी महकमों के बिल बकाया है.

सरकारी विभागों में बकाया विद्युत का बिल

अजमेर विद्युत वितरण निगम के नागौर सर्किल में सरकारी महकमों सबसे ज्यादा बकाया इन दिनों में विद्युत निगम का है बकाया राशि तो ₹21 करोड सिर्फ जलदाय विभाग में है विद्युत विभाग के अधिकारियों की मानें तो बकाया राशि के लिए पब्लिक सर्विस के इन विभागों की बिजली काटने में भी अब नहीं हिचकेगा

सरकारी विभागों की बकाया को लेकर विद्युत विभाग वसूली करने में अब तक फेल रहा है. सोमवार मार्च 25 तक विद्युत निगम ने जिले में अपने बकाया 229 में से 131 करोड़ रुपए वसूलने की सफलता को प्राप्त कर लिया है.वहीं बकाया 98 में से 56 करोड़ रुपए नागौर जिले के विभिन्न सरकारी महकमों में बकाया लगातार चल रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक सर्वाधिक बकाया सूची में जलदाय विभाग में 21 करोड़ रुपए से भी अधिक बकाया चल रहा है. बकाया वसूली को लेकर विद्युत निगम इस विभाग की अगर पूर्णता बिजली काट देगा तो नागौर जिले में बड़ा जल संकट उभरकर सामने आएगा.. विघुत विभाग के बाद की सूची में नागौर जिले के पंचायती राज की स्थापना की नींव रखने वाली ग्राम पंचायत में बकाया है इनमें से ₹10 करोड 44 लाख बकाया चल रहे हैं.

यह है बकाया विभाग
जलदाय विभाग के 21 करोड़ 83 लाख 20 हजार रुपये

स्टेट लाइट का बकाया 9 करोड़ 40 लाख 72 हजार रुपये

ग्राम पचायतों के 40 करोड. 44 लाख 48 हजार

नागौर जिला पुलिस विभाग के 38 लाख 36000 हजार

जिला प्रशासन के 38 लाख 58000 हजाररुपए

जे जे वाई विभाग में ₹10 करोड 17 लाख 23000 हजार

विभिन्न विभागों में 1 करोड़ 55 लाख 95 हजार बकाया चल रहे हैं. वहीं नागौर व्रत के अधीक्षण अभियंता आर बी सिंह का कहना है कि बकाया वसूली को लेकर हर संभव प्रयास किया जा चुका है. वहीं पिछले वर्ष के मुकाबले फिलहाल कमी वसूली हुई है.


Intro:SLUG....BIJLI KA BILL BAKAYA...सरकारी विभागों में बकाया विद्युत का बिल...वॉइस ऑवर के साथ डे प्लान की खबर ..

अजमेर विद्युत वितरण निगम मार्च के अंतिम महीने में बकाया वसूली को लेकर सरकारी मैच में में जल्दी कनेक्शन काटने शुरू करेगा मार्च अंत तक नागौर जिले में बकाया सूची पर नजर डाले तो सामान्य उपभोक्ता के मुकाबले अब सरकारी महकमों के बकाया कुछ ज्यादा ही रह गया अब विभाग कनेक्शन काटने की तैयारी में...


Body:अजमेर विद्युत वितरण निगम के नागौर सर्किल में सरकारी महकमों सबसे ज्यादा बकाया इन दिनों में विद्युत निगम का है बकाया राशि तो ₹21 करोड सिर्फ जलदाय विभाग में है विद्युत विभाग के अधिकारियों की मानें तो बकाया राशि के लिए पब्लिक सर्विस के इन विभागों की बिजली काटने में भी अब नहीं हिचकेगा
सरकारी विभागों की बकाया को लेकर विद्युत विभाग वसूली करने में अब तक फैल रहा है सोमवार मार्च 25 तक विद्युत निगम ने जिले में अपने बकाया 229 करोड में से 131 करोड रुपए वसूलने की सफलता को प्राप्त कर लिए अब बकाया बचे 98 करोड में से 56 करोड रुपए नागौर जिले के विभिन्न सरकारी महकमों में बकाया लगातार चल रहे हैं सरकारी महकमों से बकाया वसूली के मामले में मार्च अंत तक अजमेर विद्युत निगम के नागौर सर्किल में सबसे ज्यादा उपलब्धि हासिल नहीं किए रूटीन में बकाया ही निगम की तिजोरी में आए हैं...
जानकारी के मुताबिक सरकारी महकमों में बकाया ₹56 करोड है अधिकांश ऐसे में इतने में पैसेंजर पब्लिक सर्विस सेंटर के मैच में जहां से वसूली करना नागौर वृत के लिए आसान नहीं होगा सर्वाधिक बकाया सूची में जलदाय विभाग में 21 करोड रुपए से भी अधिक का बकाया लंबे समय से चल रहा है बकाया वसूली को लेकर विद्युत निगम इस विभाग की अगर पूर्णता बिजली काट देगा तो नागौर जिले में बड़ा जल संकट उभरकर सामने आएगा.. विघुत विभाग के बाद की सूची में नागौर जिले के पंचायती राज की स्थापना की नींव रखने वाली ग्राम पंचायत में बकाया है इनमें से ₹10 करोड 44 लाख बकाया चल रहे हैं
बकाया दार विभागों की बात करें तो सार्वधिक बकाया जलदाय विभाग के 21 करोड़ 83 लाख 20 हजार है तो जिले के विभिन्न नगर निकायों में अधीन स्टेट लाइट का बकाया 9 करोड 40 लाख 72 हजार रुपये है जिले के ग्राम पचायतों में ₹40 करोड 44 लाख 48 हजार हैं वहीं नागौर जिला पुलिस महकमें में की बात करें तो 38 लाख ₹36000 बकाया है वहीं जिला प्रशासन के 38 लाख 58000 रुपए बकाया... जे जे वाई विभाग में ₹10 करोड 17 लाख 23000 तथा विभिन्न विभागों में ₹ 1 करोड 55 लाख 95 हजार बकाया चल रहे हैं... इनको वसूलने के लिए विभाग को पसीना बहाना पड़ रहा है... नागौर व्रत के अधीक्षण अभियंता आर बी सिंह का कहना है कि बकाया वसूली को लेकर हर संभव प्रयास सम्मानजनक वसूली विभाग द्वारा कर ली गई है पिछले वर्ष के मुकाबले फिलहाल कमी वसूली हुई है उन्होंने बताया कि अब जो बकाया बचे हैं उनमें सरकारी महकमे जरूर शामिल है जिन की सूची और वगैरह से लंबी है इन विभागों पर बकाया वसूली को लेकर विद्युत विभाग को कनेक्शन काटने की मार्च के बाद करेगा वसूली के लिए कनेक्शन काटने की भी कार्रवाई इन विभागों पर की जाएगी



Conclusion:नागौर वृत्त में विद्युत विभाग के बकाया अब उपभोक्ताओं की बजाय सरकारी महकमों पर अमरबेल की तरह राशि बढ़ती जा रही है अब देखने वाली बात यह होगी कि पब्लिक सर्विस से जुड़े इन मैचों में क्या विद्युत विभाग बिजली के कनेक्शन काट सकेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.