नागौर. जिले में आईपीएल क्रिकेट के दौरान की जा रही सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई हुई है. कार्रवाई एटीएस जयपुर की टीम की तरफ से थी जिसमें नागौर की कोतवाली थाना पुलिस का भी सहयोग रहा.
सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर एटी एस की टीम कुम्हारी दरवाजा के बाहर रहने वाले मुकेश पारीक के घर छापेमारी करने पहुंची. लेकिन मुकेश पारीक को इस अभियान के बारे में पहले ही भनक लग गई और वो मौके से भाग गया.
एटीएस और नागौर पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके से आईपीएल मैच पर सट्टे लगाने के उपकरण जिसमें 1 लाइन कनेक्शन बॉक्स मय 26 मोबाइल और 10 अन्य मोबाइल. 2 लैपटाप मय चार्जर, 6 मोबाइल चार्जर, 1 एलसीडी टीवी, मय सेट टाप बाक्स, 2 एक्सटेंशन कॉर्ड, 1 डीटीएच और 3 वाहन जिसमें क्रिएटा, स्विफ्ट डिजायर और इंडीवर ब्रांड कार को जब्त किया गया. साथ ही आरोपी मुकेश और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ेंः चूरू: असम की दस्तायब लड़की मामले में बड़ा खुलासा, पिता ने ही चंद पैसों के लिए किया था बेटी का सौदा
नागौर में सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई का पुलिस भले ही श्रेय ले, लेकिन हकीकत में इस कार्रवाई को असफल ही कहा जा सकता है. क्योंकि बुकी को पहले ही इसकी खबर मिल गई और वो मौके से भागने में कामयाब हो गया. यही नहीं ATS टीम के पास कुमारी दरवाजा ही नहीं बल्कि नागौर के अलग-अलग इलाकों में आईपीएल के दौरान संचालित हो रहे सट्टा के कारोबार से जुड़े बुकी के बारे में पूरी जानकारी थी. लेकिन कोतवाली पुलिस के भेदियों ने पहले ही सट्टेबाजों को खबर देकर एटीएस का सारा प्लान चौपट कर दिया.