नागौर. रीको औद्योगिक क्षेत्र गोगेलाव में एग्रो फूड पार्क बनाने का रास्ता साफ हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एग्रो फूड पार्क का शिलान्यास वीसी के माध्यम से किया. गोगेलाव रीको औद्योगिक क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लघु उद्योगों को बढ़ावा मिले और नागौर में मैथी, जीरा, मूंग का उत्पादन को देखते हुए अब औद्योगिक क्षेत्र की 152 हेक्टेयर भूमि पर फूड प्रोसेसिंग, कृषि संयंत्र आधारित इकाइयां, नागौर के प्रसिद्ध हैण्ड टूल्स प्लांट तथा फर्नीचर की इकाइयां स्थापित की जाएंगी.
पढ़ें: Special: खुली मिठाइयों पर Best Before लिखने का विरोध...दुकानदारों ने दी ये दलील
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी उपखंड स्तर पर रीको औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे. नये उद्योग लगने से रोजगार के अवसर पैदा होंगे और विकास के नये आयाम स्थापित होंगे. नागौर के क्षेत्रीय प्रबंधक, अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि रीको के अनुसार यहां लघु व मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन देने के प्रयोजन से करीब 300 इकाइयां स्थापित की जाएंगी, जिसमें लगभग 2 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संम्भावना है.
बजट घोषणा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नागौर सहित जयपुर, जोधपुर, कोटा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, दौसा और सिरोही जिलों में औद्योगिक निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए नवीन औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना करने की घोषणा की थी.