ETV Bharat / state

नागौर: अब बिजली चोरी नहीं चलेगी, अजमेर डिस्कॉम ने एक ही दिन में जब्त किये 7 ट्रांसफार्मर - Nagaur News

नागौर में अब बिजली चोरी रोकने के लिए अजमेर डिस्कॉम (Ajmer Discom) ने विशेष विजिलेंस अभियान शुरू किया है. टीम ने एक ही दिन में 7 ट्रांसफार्मर जब्त किए.

नागौर की ताजा खबर , नागौर में बिजली चोरी , बिजली चोरी पर ड़िस्कॉम की कार्रवाई , Rajasthan latest news,  Nagaur latest news
बिजली चोरों के खिलाफ डिस्कॉम की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 5:38 PM IST

नागौर. कोरोना काल के दौरान हो रही बिजली चोरी पर अजमेर डिस्कॉम (Ajmer Discom) लगाम लगाने की कवायद कर रहा है. अजमेर डिस्कॉम (Ajmer Discom) की विजिलेंस टीम ने नागौर एसई आरबी सिंह के साथ जिले में घरेलू बिजली कनेक्शन, एसआईबी, कृषि कनेक्शन, एनडीएस और एमआईटी कनेक्शनों की जांच की.

नागौर जिले में बिजली चोरी को लेकर जगह-जगह दबिश दी जा रही है. अब तक बिजली चोरी के मामले में 7 ट्रांसफार्मर जब्त किये गए हैं. इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वीएस भाटी की ओर से विशेष विजिलेंस अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे.

नागौर की ताजा खबर , नागौर में बिजली चोरी , बिजली चोरी पर ड़िस्कॉम की कार्रवाई , Rajasthan latest news,  Nagaur latest news
बिजली चोरों के खिलाफ डिस्कॉम की कार्रवाई

इसके बाद अजमेर जोन मुख्य अभियंता के नेतृत्व में मेड़ता खंड के सभी अभियंताओं सहित एफआईएस और साइट टेस्टिंग की टीमें तैयार की गईं. टीम में नागौर एसई आरबी सिंह सहित डिस्कॉम के उच्च अधिकारियों ने फील्ड में जाकर कार्रवाई की.

आरबी सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विद्युत चोरी के मामले बढ़े हैं. अब डिस्कॉम के अभियान से बिजली चोरों में हड़कंप मचा है. डिस्कॉम की कार्रवाई से बिजली चोरी में कमी आएगी और उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता के साथ बिजली आपूर्ति होगी.

पढें: नागौर में दबंग पड़ोसियों ने दलित की झोपड़ी जलाई, सारा सामान जलकर खाक

उन्होंने बताया कि मेड़ता में 2, मुंडवा में 2, खींवसर में 2 और सांजू में 1 ट्रांसफार्मर सहित कुल 7 ट्रांसफार्मर जब्त किये गए हैं. अब भी कार्रवाई चल रही है. डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वीएस भाटी खुद इसे लीड कर रहे हैं.

नागौर एसई आरबी सिंह ने यह भी बताया कि मेड़ता के नोखा चांदावता में सुरेंद्र जाखड़ के खेत में लगे एक ट्रांसफार्मर को पिकअप वाहन में रखकर बिजली चोरी की जा रही थी. जब डिस्कॉम टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी पिकअप को मौके से भगा ले गए. जिसका पुलिस जाब्ता और डिस्कॉम टीम ने पीछा किया तो वे ट्रांसफार्मर सहित पिकअप वाहन को खेत में छोड़कर भाग गए. इसके बाद ट्रांसफार्मर और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया.

अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वीएस भाटी ने बताया कि मेड़ता में बिजली चोरी का आंकड़ा 14 प्रतिशत है. इस अभियान के बाद बिजली चोरी के मामलों में कमी आएगी.

नागौर. कोरोना काल के दौरान हो रही बिजली चोरी पर अजमेर डिस्कॉम (Ajmer Discom) लगाम लगाने की कवायद कर रहा है. अजमेर डिस्कॉम (Ajmer Discom) की विजिलेंस टीम ने नागौर एसई आरबी सिंह के साथ जिले में घरेलू बिजली कनेक्शन, एसआईबी, कृषि कनेक्शन, एनडीएस और एमआईटी कनेक्शनों की जांच की.

नागौर जिले में बिजली चोरी को लेकर जगह-जगह दबिश दी जा रही है. अब तक बिजली चोरी के मामले में 7 ट्रांसफार्मर जब्त किये गए हैं. इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वीएस भाटी की ओर से विशेष विजिलेंस अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे.

नागौर की ताजा खबर , नागौर में बिजली चोरी , बिजली चोरी पर ड़िस्कॉम की कार्रवाई , Rajasthan latest news,  Nagaur latest news
बिजली चोरों के खिलाफ डिस्कॉम की कार्रवाई

इसके बाद अजमेर जोन मुख्य अभियंता के नेतृत्व में मेड़ता खंड के सभी अभियंताओं सहित एफआईएस और साइट टेस्टिंग की टीमें तैयार की गईं. टीम में नागौर एसई आरबी सिंह सहित डिस्कॉम के उच्च अधिकारियों ने फील्ड में जाकर कार्रवाई की.

आरबी सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विद्युत चोरी के मामले बढ़े हैं. अब डिस्कॉम के अभियान से बिजली चोरों में हड़कंप मचा है. डिस्कॉम की कार्रवाई से बिजली चोरी में कमी आएगी और उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता के साथ बिजली आपूर्ति होगी.

पढें: नागौर में दबंग पड़ोसियों ने दलित की झोपड़ी जलाई, सारा सामान जलकर खाक

उन्होंने बताया कि मेड़ता में 2, मुंडवा में 2, खींवसर में 2 और सांजू में 1 ट्रांसफार्मर सहित कुल 7 ट्रांसफार्मर जब्त किये गए हैं. अब भी कार्रवाई चल रही है. डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वीएस भाटी खुद इसे लीड कर रहे हैं.

नागौर एसई आरबी सिंह ने यह भी बताया कि मेड़ता के नोखा चांदावता में सुरेंद्र जाखड़ के खेत में लगे एक ट्रांसफार्मर को पिकअप वाहन में रखकर बिजली चोरी की जा रही थी. जब डिस्कॉम टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी पिकअप को मौके से भगा ले गए. जिसका पुलिस जाब्ता और डिस्कॉम टीम ने पीछा किया तो वे ट्रांसफार्मर सहित पिकअप वाहन को खेत में छोड़कर भाग गए. इसके बाद ट्रांसफार्मर और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया.

अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वीएस भाटी ने बताया कि मेड़ता में बिजली चोरी का आंकड़ा 14 प्रतिशत है. इस अभियान के बाद बिजली चोरी के मामलों में कमी आएगी.

Last Updated : Jun 15, 2021, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.