नागौर. राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से जिले में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. नागौर में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 85 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने क्षेत्र में सैंपलिंग की प्रक्रिया तेज कर दी है.
नागौर में 25, मूंडवा में 33, डेगाना में 17, मेड़ता में 5, लाडनूं में 3 और लाडनूं परबतसर में एक-एक मरीज मिला है. जिले में अब तक के कोरोना से जुड़े आंकड़ों की बात करें तो कुल 2604, मरीज पॉजिटिव आए हैं. इनमें से 2089 स्वस्थ भी हो चुके हैं. अभी भी कोरोना संक्रमण के जिले में 452 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. नागौर: मेड़ता विधायक के पति सहित SDM कार्यालय के 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
वहीं, नागौर में अब तक 42 कोरोना मरीज दम तोड़ चुके हैं. जिले में कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर ये है कि मेड़ता विधायक के पति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा नागौर एसडीएम कार्यालय के 10 कार्मिक भी कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जायल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद वहां अगले 2 दिन पूर्णतया लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जिले में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अबतक 70280 सैंपल लिए हैं. साथ ही 7767 कोरोना की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.