नागौर. लॉकडाउन में पान मसाला, तम्बाकू और सिगरेट की बिक्री और परिवहन पर सरकार ने रोक लगा रखी है. लेकिन इनकी कालाबाजारी करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. नागौर पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में सिगरेट और तंबाकू उत्पाद जब्त किया है, जिनकी कीमत करीब 50 लाख रुपए है.
नागौर वृत्ताधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थान पुलिस ने इंदास रोड पर नाकाबंदी की. इस दौरान एक पिकअप को रुकवाकर तलाशी ली तो तीन कट्टों में भारी मात्रा में सिगरेट रखी थी. इसके साथ ही एक कट्टे में तम्बाकू उत्पाद रखा था. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर चालक महेंद्र माली को गिरफ्तार किया है. वहीं, पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि यह माल पान मसाला और सिगरेट व्यापारी कमल रंगवाला का है और गोगेलाव गांव में जाकिर हुसैन की दुकान में भारी मात्रा में माल खाली करवाया गया है.
पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री और मुख्य सचिव को लिखा पत्र...
इसके अलावा हाउसिंग बोर्ड स्थित एक घर में भी माल खाली करवाया गया है. पुलिस ने दोनों ठिकानों पर दबिश देकर वहां रखा तम्बाकू उत्पाद और सिगरेट जब्त किया है. वहीं, एक जगह से पुलिस ने जाकिर हुसैन नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.
वृत्ताधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में तम्बाकू उत्पाद के 90 डिब्बों में 2700 पाउच और अलग-अलग ब्रांड के 84 हजार 398 पैकेट सिगरेट के जब्त किए गए हैं. वहीं, जब्त माल की कीमत 49 लाख 89 हजार एक सौ रुपए है. उनका कहना है कि इस पूरे मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है.