कोटा. जिले के रावतभाटा रोड पर मंगलवार बड़ा हादसा होने से बच गया. कोटा आ रही एक रोडवेज बस का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर कोलीपुरा की घाटियों की दिवार से जा टकराई. बताया जा रहा है कि इस बस में करीब 50 यात्री सवार थे. फिलहाल, किसी भी तरह से हताहत की खबर नहीं है.
वहीं, इसकी सूचना मिलने के बाद कोटा प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने तुरंत घटनास्थल के लिए अग्निशमन विभाग की गाड़ी और रेस्क्यू टीम को रवाना किया.
बता दें, चित्तौड़गढ़ डिपो की रोडवेज बस रावतभाटा से कोटा आ रही थी. बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे. बस कोलीपुरा की घाटियों से गुजर रही थी, तो बस का ब्रेक फेल हो गया और वह अनियंत्रित हो गई. इस दौरान बस में बैठे सभी यात्री घबरा गए. जिसके बाद बस चालक ने सभी यात्रियों को पीछे की तरफ जाने को बोला और बस को काबू करने का प्रयास किया.
बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को घाटी की दीवार से टक्कर मार दी. जिससे बस रूक गई. हादसे के बाद सभी यात्री बस से नीचे उतर गए. बताया जा रहा है की इस हादसे में किसी यात्री को चोटे नहीं आई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है की अगर समय रहते बस को काबू में नहीं किया जाता तो बस खाई में गिर जाती.