कोटा. जिले में कोविड-19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने नगर निगम सीमा क्षेत्र में हर रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की थी.
जिसके बाद उन्होंने 1 सप्ताह का लॉकडाउन भी लगाया लेकिन कुछ व्यापारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया, जिसके चलते कुछ छूट दी गई. वहीं, अब रविवार को लगने वाले लॉकडाउन को जिला कलेक्टर ने निर्देश जारी कर अनलॉक कर दिया है. साथ ही समय की पाबंदी भी हटा दी है. जिसके बाद व्यापारी वर्ग में खुशी है.
पढ़ें- गरीबों के लिए चल रही योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से राजस्व की डिमांड करेंगेः नीरज डांगी
दुकानदारों ने बताया कि कोविड-19 के चलते वैसे ही धंधे नहीं चल रहे. वहीं, प्रशासन द्वारा लगाए जाने वाले लॉकडाउन से आर्थिक स्तिथ गड़बड़ाई हुई है. जिला प्रशासन का निर्णय ठीक है. पहले ही लोग डरे हुए हैं और दुकानों पर कम ही आते हैं, जिससे हमारे धंधों पर प्रभाव पड़ा है.
दुकानदारों ने कहा कि इसके साथ ही समय सीमा समाप्त करने से ग्राहकों का आवागमन बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगा कर पालन करते हुए ग्राहकों को भी जागरूक करेंगे.