ETV Bharat / state

कोटाः समाजसेवी संस्था ने सौंपे 2300 भोजन के पैकेट, कलेक्टर ने खाने की तारीफ की - Packets handed over to District Collector

कोटा में कर्फ्यू के चलते कोई खाने के लिए परेशान ना हो. इसके लिए हाड़ौती विकास मोर्चा के संभाग अध्यक्ष ने 2300 भोजन के पैकेट कलेक्टर ओम कसेरा को सौंपे. इस दौरान कलेक्टर ने इस काम के लिए सराहना की और भोजन के स्वाद की तारीफ की.

भोजन के 2300 पैकेट सौंपे,  कोटा न्यूज़ , जिला कलेक्टर के सौंपे पैकेट , हाड़ौती विकास मोर्चा , Hand over 2300 packets of food,  Kota News,  Packets handed over to District Collecto,r  Hadoti Vikas Morcha
भोजन के 2300 पैकेट सौंपे
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 10:07 AM IST

Updated : Apr 15, 2020, 12:14 PM IST

कोटा. कोटा में चार थाना इलाके में कर्फ्यू लगा हुआ है।ऐसे में इन इलाकों में कोई भूखा ना रहे।इसको देखते हुए हाड़ौती विकास मोर्चा के संभाग अध्यक्ष ने 2300 भोजन के पैकेट कलेक्टर ओम कसेरा को सौंपे. इस पर कसेरा ने कहा कि खाना अच्छा है में भी लंच करूंगा.

भोजन के 2300 पैकेट सौंपे

कोरोना वायरस के संक्रमण से कोटा शहर भी अछूता नही है. यहां भी लगातार कोरोना पॉलीजिटिव मिलने के बाद चार थाना इलाको में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिसमें लोगो को खाने पीने की समस्या सताने लगी है. इस परेशानियों को देखते हुए मंगलवार को हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला के नेतृत्व में गरीबों को बांटने के लिए लगभग 2300 भोजन पैकेट जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा को कलेक्ट्रेट में सौंपे.

ये पढ़ें- SPECIAL: घरों में शुरू हुए परंपरागत गेम्स, कहीं 'लंगड़ी टांग' तो कहीं चल रहा 'चंगा पो'

जिसपर जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने समाजसेवीयों के कार्य की प्रशंसा करी और कहा कि आप लोग अच्छी क्वालिटी का भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने एक पैकेट लंच खुद भी लिया है.

ये पढ़ें- कोटा: प्रशासन ने बंद किया परमिट देना, ट्विटर पर कोचिंग छात्रों ने #SendUsBackHome का छेड़ा अभियान

वहीं हाड़ौती विकास मोर्चा के अध्यक्ष ने बताया कि यूडीएच मंत्री के आग्रह पर कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में कई सामाजिक संस्थाओं ने अपने स्तर पर भोजन के पैकेट बना कर हमे दिए और हम इनको प्रशासन को सौंपते हैं. और प्रशासन अपने स्तर पर इनका वितरण करता है. इसी के चलते हर सुबह और शाम करीब 1400 से 1500 लोगों को खाना पहुंचा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कलेक्टर ने स्वयं खाने का पैकेट लिया और उसकी तारीफ में उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि खाना स्वादिष्ठ ओर उच्च क्वालिटी का बनाया जा रहा है.

कोटा. कोटा में चार थाना इलाके में कर्फ्यू लगा हुआ है।ऐसे में इन इलाकों में कोई भूखा ना रहे।इसको देखते हुए हाड़ौती विकास मोर्चा के संभाग अध्यक्ष ने 2300 भोजन के पैकेट कलेक्टर ओम कसेरा को सौंपे. इस पर कसेरा ने कहा कि खाना अच्छा है में भी लंच करूंगा.

भोजन के 2300 पैकेट सौंपे

कोरोना वायरस के संक्रमण से कोटा शहर भी अछूता नही है. यहां भी लगातार कोरोना पॉलीजिटिव मिलने के बाद चार थाना इलाको में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिसमें लोगो को खाने पीने की समस्या सताने लगी है. इस परेशानियों को देखते हुए मंगलवार को हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला के नेतृत्व में गरीबों को बांटने के लिए लगभग 2300 भोजन पैकेट जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा को कलेक्ट्रेट में सौंपे.

ये पढ़ें- SPECIAL: घरों में शुरू हुए परंपरागत गेम्स, कहीं 'लंगड़ी टांग' तो कहीं चल रहा 'चंगा पो'

जिसपर जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने समाजसेवीयों के कार्य की प्रशंसा करी और कहा कि आप लोग अच्छी क्वालिटी का भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने एक पैकेट लंच खुद भी लिया है.

ये पढ़ें- कोटा: प्रशासन ने बंद किया परमिट देना, ट्विटर पर कोचिंग छात्रों ने #SendUsBackHome का छेड़ा अभियान

वहीं हाड़ौती विकास मोर्चा के अध्यक्ष ने बताया कि यूडीएच मंत्री के आग्रह पर कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में कई सामाजिक संस्थाओं ने अपने स्तर पर भोजन के पैकेट बना कर हमे दिए और हम इनको प्रशासन को सौंपते हैं. और प्रशासन अपने स्तर पर इनका वितरण करता है. इसी के चलते हर सुबह और शाम करीब 1400 से 1500 लोगों को खाना पहुंचा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कलेक्टर ने स्वयं खाने का पैकेट लिया और उसकी तारीफ में उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि खाना स्वादिष्ठ ओर उच्च क्वालिटी का बनाया जा रहा है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.