ETV Bharat / city

कोटा: प्रशासन ने बंद किया परमिट देना, ट्विटर पर कोचिंग छात्रों ने #SendUsBackHome का छेड़ा अभियान - ट्विटर पर कोचिंग छात्रों ने छेड़ा अभियान

कोटा में लॉकडाउन के कारण बाहरी राज्यों से पढ़ाई के लिए आए छात्र फंस गए हैं. वहीं मंगलवार को प्रशासन ने इन छात्रों को घर जाने की परमिशन देनी बंद कर दी है. ऐसे में इन छात्रों ने Twitter पर ट्वीट करना शुरू कर दिया है. जिसमें twitter पर अब #SendUsBackHome ट्रेंड कर रहा है.

कोटा में लॉकडाउन  kota coaching students
कोटा स्टूडेंट्स ने छेड़ा अभियान
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 9:19 PM IST

कोटा. जिला प्रशासन ने बाहरी छात्रों को वापस अपने घर जाने के लिए परमिशन दिया था लेकिन मंगलवार से प्रशासन ने इन विद्यार्थियों को अनुमति देना बंद कर दिया. इसके बाद से ही अन्य राज्यों के छात्रों ने Twitter पर एक अभियान छेड़ दिया है. जिसको #SendUsBackHome नाम दिया गया है. इस अभियान के तहत अब तक 71 हजार से ज्यादा ट्वीट कोचिंग स्टूडेंट कर चुके हैं.

कोटा स्टूडेंट्स ने छेड़ा अभियान

कोटा के कोचिंग संस्थानों में लाखों स्टूडेंट इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. ये सभी लॉकडाउन के चलते जिले में फंसे हुए हैं. जिसके बाद छात्र अपने गृह नगर या प्रदेश में वापस लौटना चाहते हैं. अभी तक बाहरी छात्रों को घर जाने की परमिशन दी जा रही थी लेकिन मंगलवार से प्रशासन ने इन विद्यार्थियों को अनुमति देना बंद कर दिया.

कोटा में लॉकडाउन  kota coaching students
Twitter पर ट्रेंड कर रहा #send us back home

इसके बाद इन विद्यार्थियों ने खुद ही ट्विटर पर एक अभियान छेड़ दिया है. कोटा में पढ़नेवाले इन छात्रों ने #SendUsBackHome का ट्वीट करना शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत अब तक 71 हजार से ज्यादा ट्वीट कोचिंग स्टूडेंट कर चुके हैं.

कोटा में लॉकडाउन  kota coaching students
एक के बाद एक छात्र कर रहे ट्वीट

इन छात्रों में अधिकांश पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली के छात्र शामिल हैं. ये सभी छात्र लॉकडाउन की अवधि बढ़ जाने से परेशान हैं.

कोटा में लॉकडाउन  kota coaching students
लॉकडाउन की वजह से फंसे छात्र

पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे

वहीं मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में कोचिंग स्टूडेंट कई किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां पर अनुमति उन्हें नहीं मिली. जिसके बाद यहां से छात्र निराश ही वापस लौट गए हैं.

कोटा में लॉकडाउन  kota coaching students
अब तक 71 हजार ट्वीट हो चुके हैं

अनुमति मिल गई, करेक्शन भी नहीं हो रहा है

कई कोचिंग छात्रों को अनुमति मिल गई है लेकिन अब या तो वाहन चालक जाने को तैयार नहीं है या फिर वाहन का नंबर गलत डल गया है. ऐसे में उन्हें बदलाव करवाना है लेकिन अनुमति बंद हो जाने के चलते अब यह कार्य भी नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अनुमति होते हुए भी यह छात्र घर नहीं जा पा रहे हैं.

कोटा में लॉकडाउन  kota coaching students
पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे

कोटा. जिला प्रशासन ने बाहरी छात्रों को वापस अपने घर जाने के लिए परमिशन दिया था लेकिन मंगलवार से प्रशासन ने इन विद्यार्थियों को अनुमति देना बंद कर दिया. इसके बाद से ही अन्य राज्यों के छात्रों ने Twitter पर एक अभियान छेड़ दिया है. जिसको #SendUsBackHome नाम दिया गया है. इस अभियान के तहत अब तक 71 हजार से ज्यादा ट्वीट कोचिंग स्टूडेंट कर चुके हैं.

कोटा स्टूडेंट्स ने छेड़ा अभियान

कोटा के कोचिंग संस्थानों में लाखों स्टूडेंट इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. ये सभी लॉकडाउन के चलते जिले में फंसे हुए हैं. जिसके बाद छात्र अपने गृह नगर या प्रदेश में वापस लौटना चाहते हैं. अभी तक बाहरी छात्रों को घर जाने की परमिशन दी जा रही थी लेकिन मंगलवार से प्रशासन ने इन विद्यार्थियों को अनुमति देना बंद कर दिया.

कोटा में लॉकडाउन  kota coaching students
Twitter पर ट्रेंड कर रहा #send us back home

इसके बाद इन विद्यार्थियों ने खुद ही ट्विटर पर एक अभियान छेड़ दिया है. कोटा में पढ़नेवाले इन छात्रों ने #SendUsBackHome का ट्वीट करना शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत अब तक 71 हजार से ज्यादा ट्वीट कोचिंग स्टूडेंट कर चुके हैं.

कोटा में लॉकडाउन  kota coaching students
एक के बाद एक छात्र कर रहे ट्वीट

इन छात्रों में अधिकांश पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली के छात्र शामिल हैं. ये सभी छात्र लॉकडाउन की अवधि बढ़ जाने से परेशान हैं.

कोटा में लॉकडाउन  kota coaching students
लॉकडाउन की वजह से फंसे छात्र

पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे

वहीं मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में कोचिंग स्टूडेंट कई किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां पर अनुमति उन्हें नहीं मिली. जिसके बाद यहां से छात्र निराश ही वापस लौट गए हैं.

कोटा में लॉकडाउन  kota coaching students
अब तक 71 हजार ट्वीट हो चुके हैं

अनुमति मिल गई, करेक्शन भी नहीं हो रहा है

कई कोचिंग छात्रों को अनुमति मिल गई है लेकिन अब या तो वाहन चालक जाने को तैयार नहीं है या फिर वाहन का नंबर गलत डल गया है. ऐसे में उन्हें बदलाव करवाना है लेकिन अनुमति बंद हो जाने के चलते अब यह कार्य भी नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अनुमति होते हुए भी यह छात्र घर नहीं जा पा रहे हैं.

कोटा में लॉकडाउन  kota coaching students
पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.