कोटा. जिले में सोमवार देर रात एक अनियंत्रित कार के मेटाडोर में घुस जाने के चलते दो लोगों की मौत होने का मामला (Road Accident in Kota) सामने आया है. घटना देवली माझी थाना क्षेत्र के खंडगांव की राड़ी के जंगल के एरिया में हुई है. जिसमें कोटा निवासी दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों बारां जिले के कुंजेड के नजदीक स्थित भैरूजी का मायथा में ऑफिस के ही एक साथी के बेटे के शादी समरोह में गए थे और वापस लौटते समय यह हादसा हो गया.
जानकारी के अनुसार कार में चालक समेत 5 लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि ड्राइवर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह भिड़ंत इतनी तेज हुई की कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. यहां तक की कार में सवार लोग भी उसमें फंस गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला.
पढ़ें- Barmer Road Accident: ट्रक और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत, चालक की मौत
देवली माझी थाना अधिकारी जगदीश राय के अनुसार घटना रात 12:30 से 1 बजे की है. इसमें एक मेटाडोर गाड़ी के आगे चल रही थी, जिसमें यह कार पीछे से घुस गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में लिया. साथ ही तीनों घायलों को कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया. जगदीश राय ने बताया कि एमबीएस अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दो जनों को मृत घोषित कर दिया.
जगदीश राय ने बताया कि मृतकों की पहचान महावीर नगर प्रथम निवासी पुनीत सक्सेना (57) और बोरखेड़ा निवासी राधेश्याम बैरवा (50) के रूप में हुई है. जबकि धाकड़खेड़ी निवासी सुरेश गुर्जर (50), 80 फिट रोड के नजदीक के निवासी विकास गुर्जर (28) और महावीर नगर विस्तार योजना निवासी एसके जैन (60) घायल हुए हैं. मृतक और घायल कोटा शहर के ही निवासी हैं. ये सभी रोड नंबर 2 स्थित डीजल इंजन की सेल्स और सर्विस से जुड़ी कंपनी में कार्य करते थे. जिसमें मृतक पुनीत सक्सेना सेल्स मैनेजर और राधेश्याम इंजीनियर हैं.