कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जा रही मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 में विद्यार्थियों के शामिल होने का नया रिकॉर्ड बना है. इस परीक्षा में 21 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. नीट यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार रात 9 बजे को समाप्त हो गई.
निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि नीट यूजी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया के अंतिम दिन भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी ने आवेदन किया है. कुल आवेदनों की संख्या 21 लाख से भी अधिक है. अनुमान लगाया जा रहा था कि परीक्षा में 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. बीते साल 2022 में इस परीक्षा में 18 लाख 72 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
पारिजात मिश्रा ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन की संख्या में वृद्धि के कई कारण हैं. इसमें सबसे बड़ा कारण मेडिकल की पढ़ाई में प्रवेश की केन्द्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था है. पहले एमबीबीएस की सीटों पर ही प्रवेश दिया जाता था. इसके बाद इसमें डेंटल कोर्स की सीटें जोड़ी गईं, फिर आयुष की आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, वेटरनरी कोर्स से ग्रेजुएशन प्रोग्राम की सीटों को शामिल किया है. अब कई पैरामेडिकल कोर्सेज और नर्सिंग कोर्सेज भी जोड़ दिए गए हैं. इस साल अब तक 662 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1 लाख 1 हजार 388 हजार सीटें हो चुकी हैं. इनकी संख्या भी लगातार बढ़ रही है. करीब 70 हजार सीटें बीडीएस और अन्य कोर्सेज की हैं.
एमबीबीएस सीट में बढ़ोतरी के साथ बढ़ा कंपटीशन : देश में एमबीबीएस की वर्तमान में 1 लाख से ज्यादा सीटें हो गई हैं. ऐसे में इस साल 21 अभ्यर्थियों के बीच एक एमबीबीएस की सीट के लिए कंपटीशन होना है. बीते लगातार 10 सालों से ही यह कंपटीशन बढ़ता जा रहा है. साल 2013 में जब पहली बार नीट यूजी का एग्जाम हुआ था, तब यह कंपटीशन 14 स्टूडेंट्स के बीच में था. फिर साल 2016 में यह कंपटीशन 13 स्टूडेंट्स के बीच ही हुआ था.
पढ़ें. भारत में हुई एक लाख मेडिकल सीटें, असम और आंध्र प्रदेश के 6 नए मेडिकल कॉलेजों को मिली एलोपी
साल 2019 में करीब 1519375 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जबकि मेडिकल की सीटें 70978 थीं. ऐसे में एक एमबीबीएस सीट के लिए करीब 22 विद्यार्थियों के बीच में कंपटीशन हुआ था. यह बीते 10 सालों में 1 सीट के लिए सर्वाधिक कंपटीशन की संख्या रही है. हालांकि सरकारी सीट पर फीस कम होने के चलते अभ्यर्थियों का क्रेज ज्यादा रहता है. वर्तमान में 53300 सरकारी सीट्स हैं. इसके अनुसार अंदाजा लगाया जा सकता है कि 40 अभ्यर्थी एक सीट पर दावेदारी जताएंगे.