ETV Bharat / state

फर्जी दस्तावेज बना कमेटी गठन का आरोप, अब पुलिस करेगी दस्तावेज की जांच - ramganjmandi news

कोटा जिले के रामगंजमण्डी मुस्लिम समाज के कई लोगों की ओर से थाने में एक परिवाद पेश किया गया है. रसीद काका की अगुवाई में दिए इस परिवाद में उन्होंने कुछ लोगों पर फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर कमेटी गठन करने का आरोप लगाया है.

Police will investigate the document, ramganjmandi news, ramganjmandi committe, ramganjmandi news, पुलिस करेगी दस्तावेजों की जांच
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 5:27 PM IST

रामगंजमण्डी (कोटा). रामगंजमण्डी मुस्लिम समाज जामा मस्जिद की वर्तमान में नई अंजुमन इस्लामिया कमेटी के गठन को लेकर रसीद काका ने फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर कमेटी का गठन करने का आरोप लगाया है. वहीं जांच के लिए रामगंजमण्डी थाने में परिवाद भी दिया है. वहीं अंजुमन इस्लामिया कमेटी सदर रसीद काका ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ लोगों ने मिलकर अंजुमन इस्लामिया कमेटी की गलत लेटरपेड छपवाकर गुपचुप तरीके से अपने आप को सदर घोषित कर लिया. वो भी बिना सदर के इस्तीफा दिए.

अब पुलिस करेगी दस्तावेज की जांच

उनका कहना रहा कि मुझसे किसी ने इस्तीफा नहीं मांगा. उसके बावजूद मेरे खिलाफ व्हाट्सएप पर गलत तरीके से कमेंट किए गए व समाचार पत्रों में खबरें लगवाई गई और गुपचुप तरीके से उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई. इसलिये उन्होंने थाने में परिवाद दिया है.

यह भी पढ़ें : नहरें Overflow होने से किसानों के खेतों में भरा पानी, फसलों को भारी नुकसान

वहीं रामगंजमंडी थाना एएसआई मनोहर लाल ने बताया कि अंजुमन कमेटी सदर रसीद काका ने कमेटी मेम्बर के साथ एक परिवाद पेश किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि 22 नवम्बर को रामगंजमंडी मस्जिद से ऐलान किया गया कि अंजुमन कमेटी सदर रसीद काका को हटाया जाता हैं. वहीं मनसूर अली के साथ कयूम रजा, कमरुद्दीन, और इरफान रायला, मुस्ताक भाई, जाकिर आदि ने मिलकर कोई फर्जी दस्तावेज तैयार किया है. इससे समाज के लोगों में आक्रोश है. परिवाद मिला है, जिस संबंध में दस्तावेज की जांच शुरू कर दी गई है.

रामगंजमण्डी (कोटा). रामगंजमण्डी मुस्लिम समाज जामा मस्जिद की वर्तमान में नई अंजुमन इस्लामिया कमेटी के गठन को लेकर रसीद काका ने फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर कमेटी का गठन करने का आरोप लगाया है. वहीं जांच के लिए रामगंजमण्डी थाने में परिवाद भी दिया है. वहीं अंजुमन इस्लामिया कमेटी सदर रसीद काका ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ लोगों ने मिलकर अंजुमन इस्लामिया कमेटी की गलत लेटरपेड छपवाकर गुपचुप तरीके से अपने आप को सदर घोषित कर लिया. वो भी बिना सदर के इस्तीफा दिए.

अब पुलिस करेगी दस्तावेज की जांच

उनका कहना रहा कि मुझसे किसी ने इस्तीफा नहीं मांगा. उसके बावजूद मेरे खिलाफ व्हाट्सएप पर गलत तरीके से कमेंट किए गए व समाचार पत्रों में खबरें लगवाई गई और गुपचुप तरीके से उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई. इसलिये उन्होंने थाने में परिवाद दिया है.

यह भी पढ़ें : नहरें Overflow होने से किसानों के खेतों में भरा पानी, फसलों को भारी नुकसान

वहीं रामगंजमंडी थाना एएसआई मनोहर लाल ने बताया कि अंजुमन कमेटी सदर रसीद काका ने कमेटी मेम्बर के साथ एक परिवाद पेश किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि 22 नवम्बर को रामगंजमंडी मस्जिद से ऐलान किया गया कि अंजुमन कमेटी सदर रसीद काका को हटाया जाता हैं. वहीं मनसूर अली के साथ कयूम रजा, कमरुद्दीन, और इरफान रायला, मुस्ताक भाई, जाकिर आदि ने मिलकर कोई फर्जी दस्तावेज तैयार किया है. इससे समाज के लोगों में आक्रोश है. परिवाद मिला है, जिस संबंध में दस्तावेज की जांच शुरू कर दी गई है.

Intro:रामगंजमण्डी / कोटा
उपखण्ड की रामगंजमण्डी मुस्लिम समुदाय जामा मस्जिद की वर्तमान में नई अंजुमन इस्लामिया कमेटी के गठन को रसीद काका ने फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर कमेटी का गठन करने का आरोप लगाया Body:रामगंजमण्डी / कोटा
उपखण्ड की रामगंजमण्डी मुस्लिम समुदाय जामा मस्जिद की वर्तमान में नई अंजुमन इस्लामिया कमेटी के गठन को रसीद काका ने फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर कमेटी का गठन करने का आरोप लगाया वही जांच के लिये रामगंजमण्डी थाने में परिवाद भी दर्ज करवाया गया।वही अंजुमन इस्लामियां कमेटी सदर रसीद काका ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ लोगों ने मिलकर अंजुमन इस्लामिया कमेटी की गलत लेटरपेड छपाकर गुपचुप तरीके से अपने आप को सदर घोषित कर दिया। बिना सदर के इस्तीफा दिए ,मुझसे किसी ने इस्तीफा नहीं मांगा उसके बावजूद मेरे खिलाफ व्हाट्सएप पर गलत तरीके से कमेंट कर व न्यूज़ पेपर में खबर लगवाई और गुपचुप तरीके से मुझे बदनाम करने की कोशिश की व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की इसलिये थाने में परिवाद दिया है । पुलिस उसकी जांच करें मस्जिद में अंजुमन कमेटी की फर्जी लेटरपैड छपाई फर्जी साइन करके और सदर बने।वही रामगंजमंडी थाना एसआई मनोहर लाल ने बताया कि अंजुमन कमेटी सदर रसीद काका ने कमेटी मेम्बर के साथ एक परिवार दिया है जिस ने बताया कि 22 नवम्बर को रामगंजमंडी मस्जिद से एलान किया गया कि अंजुमन कमेटी सदर रसीद काका को हटाया जाता हैं । वही मनसूर अली के साथ कयूम रजा, कमरुद्दीन, और इरफान रायला, मुस्ताक भाई, जाकिर मुल्ला, ने मिलकर फर्जी कोई दस्तावेज तैयार किया है कुछ समाज के लोगों में आक्रोश है समाज के लोगों ने सदर के साथ मिलकर एक परिवार दिया है।वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जिसमें दस्तावेज की जांच शुरू की।Conclusion:रामगंजमण्डी मुस्लिम समुदाय जामा मस्जिद की अंजुमन इस्लामियां कमेटी के गठन को फर्जी दस्तावेज तैयार कर बनाने का आरोप, विवाद पहुँचा थाने पुलिस करेगी दस्तावेजो की जांच।
बाईट - परिवादी, रसीद काका
बाईट- रामगंजमण्डी थाना एसआई मनोहर लाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.